7 साल की बच्ची की बैटिंग के फैन हुए दिग्गज, परी का सपना है टीम इंडिया के लिए खेलना
परी को उम्मीद है कि उसके आइडल धोनी, हरमनप्रीत और शेफाली जैसे स्टार खिलाड़ी उसकी बल्लेबाजी की तारीफ जरूर करेंगे.
कोरोना वायरस की वजह से इस वक्त पूरी दुनिया में कहीं भी क्रिकेट टूर्नामेंट्स का आयोजन नहीं हो रहा है. लेकिन झझ्झर की रहने वाली 7 साल की बच्ची परी शर्मा अपनी बल्लेबाजी के लिए इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई है. परी शर्मा की बल्लेबाजी के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं और दिग्गज खिलाड़ी उनके खेल की तारीफ कर रहे हैं.
परी शर्मा की बल्लेबाजी तकनीक और स्ट्रोकप्ले की तारीफ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आर्थटन से लेकर वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज शाई होप कर चुके हैं. हालांकि परी शर्मा को अपने धोनी और मिताली राज के कमेंट का अब भी इंतजार है.
परी भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी की फैन हैं. 7 साल की परी एक कामयाब क्रिकेटर बनकर अपने पिता का सपना पूरा करना चाहती हैं. परी भविष्य में टीम इंडिया के लिए खेलना चाहती हैं और वह अपने पिता की कोचिंग में ही जमकर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रही हैं.
छोटी सी उम्र में ही परी का दिन सुबह 7 बजे शुरू हो जाता है. परी टीम इंडिया के लिए खेलने के सपने को पूरा करने के लिए दिन में करीब 10 घंटे प्रैक्टिस करती हैं.
परी के पिता भी रहे हैं क्रिकेटर
परी के पिता खुद लेफ्ट ऑर्म फास्ट बॉलर रहे हैं. परी के पिता ने यूनिवर्सिटी लेवल पर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग और पहले ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे जोगिंद्र शर्मा के साथ क्रिकेट खेला है. हालांकि घर के हालात की वजह से वह क्रिकेट में ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाए. लेकिन प्रदीप शर्मा का सपना है कि वह अपने बच्चों को टीम इंडिया के लिए खेलते हुए देखें.
प्रदीप शर्मा ने कहा, ''परी ने तीन साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. मैंने परी को कुछ गेंदे कैच करने के लिए फेंकी और ऐसा करना उसे अच्छा लगा. धीरे-धीरे मैंने उसे बल्लेबाजी करना सिखाया और अपनी कहानी भी सुनाई. परी पांच साल की थी जब उसने कहा कि उसे टीम इंडिया के लिए खेलना है. तब से परी जमकर प्रैक्टिस कर रही है.''
प्रदीप ने परी के प्रैक्टिस के लिए छोटी सी जगह तैयार की है. इसी जगह पर घंटों तक परी और उसके पिता प्रैक्टिस करते हैं. परी के पिता ने कहा, ''परी की तकनीक और सब कुछ मैंने ही सिखाया है. दूसरे लोग भी अपने बच्चों को लेकर मेरे पास कोचिंग के लिए आते हैं.''
वहीं परी की बात करें तो वह घर के पास ही एक स्कूल में पढ़ती है और तीसरी क्लास में अपनी एंट्री का इंतजार कर रही है. हालांकि एक बार पहले भी परी का वीडियो वायरल हुआ था, लेकिन तब वह चर्चा का विषय नहीं बन पाई. परी को उम्मीद है कि उसके स्टार खिलाड़ी धोनी, हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा उसके खेल की तारीफ करेंगे.
सचिन को गेंदबाजी करने से नहीं डरते थे अफरीदी, लेकिन इस बल्लेबाज से बचने की हमेशा रहती थी कोशिश