ट्वीट कर फंसे क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा
पांड्या के खिलाफ याचिका दाखिल करने वाले याचिकाकर्ता का नाम डी.आर. मेघवाल है. मेघवाल के मुताबिक पंड्या ने ट्वीट किया था, 'कौन आंबेडकर? वह व्यक्ति जिसने देश के संविधान का ड्राफ्ट तैयार किया या फिर वो जिसने देश को आरक्षण नाम की बीमारी दे दी.'
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपांड्या की इस टिप्पणी के खिलाफ मेघवाल ने याचिका दाखिल की थी. जिसमें उन्होंने पांड्या की ऐसी टिप्पणी को संविधान का अपमान बताया है, साथ ही उन्होंने इसे दलित समुदाय की भावनाओं को भी आहत करने वाला बताया है.
हार्दिक पांड्या फिलहान अगले महीने से शुरू होने वाले आईपीएल को लेकर तैयारी कर रहे हैं. जहां पर उन्होंने अपनी टीम मुंबई इंडियंस के लिए खेलना है.
जी हां, हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या की. जोधपुर की एक अनुसूचित जाति-जनजाति अदालत ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.
ये पूरा मामला बीते 26 दिसंबर पांड्या के अकाउंट से किए गए एक टवीट को लेकर है. जिसमें उन्होंने आंबेडकर का अपमान किया था और दलित समुदाय के लोगों की भावनाओं को आहत किया था
संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंवेडकर के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर मुश्किल में फंसते दिख रहे है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -