इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट ने सोमवार को कहा कि भारत के खिलाफ होने वाली लम्बी आगामी सीरीज उन्हें घर से दूर एक चुनौती के समान लगती है और इस दौरान बायो बबल में रहते हुए इंग्लिश टीम के खिलाड़ियों को एक दूसरे का ख्याल रखना होगा.
श्रीलंका के खिलाफ सोमवार को 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतने के बाद रूट ने कहा, अगली सीरीज चुनौतीपूर्ण होगी. यह अलग भी होगी. हम जितना लम्बा घर से दूर रहेंगे, हमारे लिए चुनौती बढ़ती जाएगी. सबसे अहम है कि हमें इसे सही तरीके से मैनेज करना होगा और मुझे यकीन है कि हम ऐसा कर सकते हैं."
रूट ने कहा कि भारत का दौरा अलग तरह की चुनौतियां पेश करेगा, लेकिन उनकी टीम श्रीलंका में मिली जीत से आत्मविश्वास से लवरेज है और वह इस चुनौती का सामना अच्छे से करेगी. उन्होंने कहा, हम मजबूत बने रहेंगे, सुधार करते रहेंगे और इस सीरीज से जितना अनुभव हासिल कर सकते हैं उतना हासिल करेंगे. भारत में हमारे सामने अलग-अलग चुनौतियां होंगी, अलग-अलग परिस्थितियां होंगी.
भारत के साथ होने वाली सीरीज के लिए इंग्लिश टीम 27 जनवरी को भारत पहुंचेगी और फिर सात दिनों तक क्वारंटीन रहेगी. इसके बाद दोनों टीमों के बीच पांच फरवरी से चेन्नई में पहला टेस्ट खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें-