इधर कच्चे तेल की कीमतें लड़खड़ाईं, उधर जोफ्रा आर्चर का पुराना ट्वीट हो गया वायरल
कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है और कच्चे तेल की कीमतें अमेरिका में जीरो डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे गिर गईं.
![इधर कच्चे तेल की कीमतें लड़खड़ाईं, उधर जोफ्रा आर्चर का पुराना ट्वीट हो गया वायरल jofra archer old tweet goes viral as crude oil slumps below zero dollar per barrel due to covid-19 इधर कच्चे तेल की कीमतें लड़खड़ाईं, उधर जोफ्रा आर्चर का पुराना ट्वीट हो गया वायरल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/14225350/jofra.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 2019 वर्ल्ड कप और फिर एशेज में अपने प्रदर्शन से जितना नाम कमाया है, उतनी ही चर्चा ट्विटर सोशल मीडिया पर अपने ऐसे पुराने ट्वीट्स के कारण भी पाई है, जो किसी न किसी परिस्थिति पर फिट बैठते हैं. मौजूदा वक्त में कोरोनावायरस की स्थिति में भी आर्चर के कुछ ऐसे ट्वीट सामने आ रहे हैं.
कोरोनावायरस के कारण न सिर्फ दुनियाभर में लोगों की जान जा रही है, बल्कि हर देश की अर्थव्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ा है. स्थिति ये हो गई है कि सोमवार को अमेरिका में कच्चे तेल की कीमतें जीरो डॉलर प्रति बैरल से नीचे नेगेटिव में पहुंच गई.
ऐसे में तेल के गिरते दामों ने अर्थव्यवस्था की हालात पर चिंता बढ़ा दी है. इसी बीच जोफ्रा आर्चर का एक ट्वीट अब खूब शेयर किया जा रहा है जिसमें वो तेल को लेकर चिंता जता रहे हैं.
जोफ्रा का ये ट्वीट 8 मार्च 2013 का है, जिसमें उन्होंने लिखा है- “कोई तो तेल का ध्यान रखो.”
अमेरिका में कोरोनावायरस का सबसे बुरा असर पड़ा है. देश में अब तक लगभग 8 लाख पॉजिटिव केस आ चुके हैं, जबकि 42 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. अकेले न्यूयॉर्क में ही 14 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
लॉकडाउन पर भी हुआ था ट्वीट वायरल
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब कोरोनावायरस की स्थिति से मेल खाते जोफ्रा आर्चर के ट्वीट सामने आए हैं. इससे पहले जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया था, तो आर्चर का एक पुराना ट्वीट वायरल हो गया था, जिसमें उन्होंने लिखा था- ‘घर में 3 हफ्ते काफी नहीं हैं.’
इसी तरह 2014 का भी एक ट्वीट वायरल हुआ था जिसमें आर्चर ने लिखा था- ‘वो दिन भी आएगा, जब बचने के लिए कोई जगह नहीं मिलेगी.’
फिलहाल दुनियाभर में कोरोनावायरस के कारण हालात ऐसे ही बने हुए हैं और लोग अपने घरों में ही रहने को मजबूर हैं. खिलाड़ी भी मैदान या कोर्ट से दूर हैं क्योंकि सभी स्पोर्ट्स इवेंट्स स्थगित या रद्द हो गए हैं.
3 बार के IPL चैंपियन रैना ने चहल से पूछा- क्यों फेल हो जाती है RCB?![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)