इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने पिछले कुछ सालों में अपनी शानदार गेंदबाजी से इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहद ही खास जगह बना ली है. लेकिन मैदान के बाहर आर्चर के चर्चा में रहने की एक वजह उनके पुराने ट्वीट भी होते हैं. अक्सर आर्चर के ट्वीट को किसी ना किसी भविष्यवाणी से जोड़कर देखा जाता है. बाइडन के अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद आर्चर का छह साल पुराना एक ट्वीट वायरल हो रहा है और लोग उस ट्वीट को बाइडन की जीत के साथ जोड़कर देख रहे है.


आर्चर ने छह साल पहले ही यह भविष्यवाणी कर दी थी कि जो बाइडन अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बनेंगे. अमेरिका में जो बाइडन ने डॉनाल्ड ट्रंप को हराया है और अब वह अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति चुने गए हैं.



आर्चर ने चार अक्टूबर 2014 को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने केवल एक शब्द लिखा था- "जो." अब इसे लोग बाइडन की जीत से जोड़ रहे हैं और आर्चर की भविष्यवाणी के तौर पर देख रहे हैं.


वायरल होते हैं पुराने ट्वीट


पिछले कुछ दिनों में ही आर्चर के कई पुराने ट्वीट वायरल हुए हैं. आर्चर ने 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब के प्रदर्शन की सराहना को लेकर ट्वीट किए थे और इस सीजन में भी कुछ मैचों में किंग्स इलेवन पंजाब की जीत पर आर्चर के ट्वीट वायरल होने लगे.


पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में सुपर ओवर देखने को मिला था. उस दौरान आर्चर का कुछ साल पहले सुपर ओवर को लेकर किया गया ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.


बता दें कि आर्चर की टीम राजस्थान रॉयल्स आईपीएल-13 के प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी. लेकिन टूर्नामेंट में आर्चर का प्रदर्शन अच्छा रहा था और उन्होंने 14 मैचों में 20 विकेट चटकाए थे.




IPL 2020: होल्डर को बोली में नहीं खरीदे जाने से गंभीर निराश, बताया क्यों खास है यह खिलाड़ी


IPL 2020: 13वें सीजन को जीत की तरह देख रहे हैं डेविड वार्नर, बताया क्या रहा सबसे खास