मैनचेस्टर: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच आज दोपहर साढे तीन बजे से मैनचेस्टर में दूसरा टेस्ट खेला जाना है. इस टेस्ट से पहले इंग्लैंड ने 25 साल के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर को टीम से बाहर कर दिया है. दरअसल, आर्चर ने पहले टेस्ट में जैव-सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया था, जिसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आज सुबह यह फैसला लिया.


ECB की तरफ से जारी किए बयान में बताया गया है कि अब आर्चर को अगले पांच दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में रहना होगा. इसके बाद दो बार उनका कोरोना टेस्ट होगा और रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्हें दोबारा टीम में शामिल किया जाएगा. माना जा रहा है कि जेम्स एंडरसन और मार्क वुड उनको रिप्लेस कर सकते हैं.


आर्चर ने कहा है वो पूरी घटना से दुखी है और टीम के बाकी खिलाड़ियो के स्वास्थ को खतरे में डालकर उनको इस तरह से नियम तोड़ना नही चाहिए था.


यह भी पढ़ें-


सितंबर में इंग्लैंड का दौरा कर सकती है ऑस्ट्रेलियाई टीम, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की 26 सदस्यों की संभावित टीम


जानिए- ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ के समर्थन में क्या बोले दिग्गज दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हाशिम अमला