इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर गुरुवार को साउथम्पटन में राष्ट्रीय टीम के ट्रेनिंग कैम्प में शामिल होने से पहले COVID-19 टेस्ट के दूसरे दौर से गुजरेंगे. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक बयान में कहा कि ससेक्स के गेंदबाज गुरुवार को इंग्लैंड की टीम में बंद दरवाजे के बीच हो रहे ट्रेनिंग कैम्प में शामिल होंगे. इससे पहले गेंदबाज के घर का एक सदस्य ठीक महसूस नहीं कर रहा था.


आर्चर, और उनके घर के सदस्यों ने, COVID-19 के लिए नकारात्मक टेस्ट किया है. बुधवार को उनका दूसरा टेस्ट होगा, और यदि वह नकारात्मक टेस्ट पाया जाता है तो वह गुरुवार को प्रशिक्षण समूह में शामिल हो जाएंगे.


बाकी का बचा ग्रुप और इंग्लैंड प्रबंधन टीम के दूसरे खिलाड़ी पहले ही मंगलवार दोपहर साउथेम्प्टन के एजेस बाउल में अपनी तैयारी शुरू कर चुके हैं जहां वेस्टइंडीज के खिलाफ #RaiseTheBat पहले टेस्ट की शुरूआथ 8 जुलाई से होनी है.


लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के लिए से पहले सिर्फ आर्चर नहीं बल्कि टीम के 30 खिलाड़ियों को भी कोविड के दूसरे टेस्ट के दौर से गुजरना होगा. सभी खिलाड़ी फिलहला बायो सुरक्षित वातावरण में ट्रेनिंग कर रहे हैं.


वहीं रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि 5 सहायक कर्मचारियों का भी टेस्ट किया जाएगा जहां उन्हें खुद को 24 घंटों के लिए सेल्फ आईसोलेशन में रखना होगा जिसके बाद उनकी रिपोर्ट आएगी.


बता दें कि इससे पहले 10 दिन पहले जब सभी 30 खिलाड़ियों के टेस्ट हुए थे तो सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.