KKR के पूर्व कोच का बड़ा बयान, कहा- टी20 फॉर्मेट के खिलाड़ी नहीं थे सौरव गांगुली
KKR के पूर्व कोच जॉन बुकानन ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि सौरव गांगुली टी20 फॉर्मेट के अनुकूल नहीं थे.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली ही इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीज़न में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे. हालांकि, दादा की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और पहले सीज़न में टीम छठे स्तान पर रही थी. इसके बाद अगले सीज़न में KKR के तत्कालीन कोच जॉन बुकानन ने मल्टीपल कप्तान की थ्योरी को अपनाने का फैसला किया. इसके बाद गांगुली और कोच बुकानन के रिश्ते में दरार आ गई. हालांकि, बुकानन की यह थ्योरी भी कारगार साबित नहीं हुई और टीम IPL 2009 में आखिरी स्थान पर रही.
इस सीज़न के खत्म होने के बाद बुकानन की कोच पद से छुट्टी कर दी गई थी. अब लगभग 11 साल बाद बुकानन ने सौरव गांगुली को लेकर बड़ा दिया है. हाल ही में स्पोर्ट्स स्टार को दिए एक इंटरव्यू में बुकानन ने कहा कि गांगुली टी20 फॉर्मेट के खिलाड़ी नहीं थे.
बुकानन स्पोर्ट्स स्टार को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मेरा मानना है कि एक कप्तान के तौर पर आपको तुरंत फैसला लेने वाला खिलाड़ी चाहिए होता है, उस समय भी मेरी यही सोच थी. साथ ही आपको छोटे फॉर्मेट के अनुकूल होनी चाहिए. इसी को लेकर मेरी उनसे (सौरव गांगुली) से बातचीत हुई थी. मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि गांगुली टी20 फॉर्मेट के खिलाड़ी नहीं थे.'
मल्टीपल कप्तानी के आइडिया पर बुकानन ने कहा, 'मुझे अभी भी लगता है कि सभी टीमों को इस बारे में सोचना चाहिए. मेरा मानना है कि एक खिलाड़ी को खेल के सभी फॉर्मेट को समझने की ज़रूरत है. कप्तान के रूप में आपको सही समय पर सही फैसले लेने की ज़रूरत होती है.'
हाल ही में पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ और फेमस कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने खुलासा किया था कि IPL 2009 में कोच जॉन बुकानन और सौरव गांगुली के रिश्ते इतने खराब हो गए थे कि वे दादा को कप्तान के पद से हटाना चाहते थे और बुकानन इसमें सफल भी रहे.
यह भी पढ़ें-
Unlock 4: देश में 21 सितंबर से 100 लोगों के साथ हो सकेगा स्पोर्ट्स इवेंट्स का आयोजन
IPL 2020: चेन्नई सुपरकिंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ कोरोना से संक्रमित हुए, खुद को किया आइसोलेट