आवाज में दर्द और आंखों में आंसू... John Cena ने अचानक WWE से किया संन्यास का एलान; जानें कब लड़ेंगे आखिरी मैच?
John Cena Retirement: WWE के महानतम रेसलर्स में से एक, जॉन सीना ने संन्यास का एलान कर दिया है. उन्होंने कनाडा में हुए Money in the Bank 2024 इवेंट में यह घोषणा की है.
John Cena Retirement: WWE के महानतम रेसलर्स में से एक, जॉन सीना ने अपने करियर को अलविदा कहने का निर्णय ले लिया है. शनिवार को हुए Money in the Bank 2024 इवेंट में आकर जॉन ने यह घोषणा की है. उन्होंने 27 जून, 2002 में अपना डेब्यू किया था और अब 22 साल WWE को अपनी सेवाएं देने के बाद उन्होंने अपने करियर को विराम देने का फैसला लिया है. जॉन को 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन के रूप में भी जाना जाता है और नन्हे फैंस आज भी उन्हें किसी सुपरहीरो के तौर पर देखते हैं. टोरंटो (कनाडा) में हुए इवेंट में उन्होंने एलान कर दिया है कि वो अपना आखिरी मैच कब लड़ेंगे?
हजारों फैंस हुए हताश
दरअसल WWE हॉल ऑफ फेमर ट्रिश स्ट्रेटस ने जॉन सीना को इंट्रोड्यूस किया. उन्होंने रिंग में आते ही बताया कि वे यहां अपनी रिटायरमेंट के बारे में सबको बताने आए हैं, लेकिन अरीना में मौजूद करीब 19,000 लोग यह सुनते ही हताश हो गए. इस दिग्गज रेसलर ने बताया कि उनके संन्यास पर लोग अलग-अलग रिएक्शन दे सकते हैं, लेकिन सच्चे फैंस ने हमेशा उनके साथ दिया है. जॉन ने बताया कि अगले साल Raw के शोज़ नेटफ्लिक्स पर आएंगे और उसके डेब्यू शो में वो भी मौजूद रहेंगे.
जॉन सीना कब लड़ेंगे आखिरी मैच?
जॉन सीना ने कहा कि वो Royal Rumble 2025 में आ सकते हैं और उसके बाद Elimination Chamber 2025 में भी आ सकते हैं. मगर WrestleMania 41 वह आखिरी इवेंट होगा जहां जॉन सीना अपने करियर का आखिरी मैच लड़ेंगे. उनकी आंखों से आंसू आने ही वाले थे और उनकी आवाज में दर्द भी महसूस किया जा सकता था. हालांकि अब तक WWE ने यह एलान नहीं किया है कि जॉन, रेसलमेनिया 41 में किसके खिलाफ अपने करियर का आखिरी मैच लड़ेंगे, लेकिन यह जरूर तय हो गया है कि अगले साल रेसलमेनिया के बाद लोग अपने हीरो जॉन सीना को रेसलिंग करते हुए नहीं देख पाएंगे.
जॉन सीना के करियर की उपलब्धियां
जॉन सीना को सबसे ज्यादा 16 बार का WWE चैंपियन होने के लिए पहचाना जाता है. इसके अलावा उन्होंने 5 बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप, कुल 4 टैग टीम चैंपियनशिप जीती हैं. वो उन चुनिंदा रेसलर्स में से एक भी हैं जिन्होंने रॉयल रंबल मैच को 2 बार जीता हुआ है और साथ ही उन्होंने एक बार Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट भी जीता है. मगर उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि यही रहेगी कि वो हमेशा फैंस के हीरो बन कर उन्हें प्रेरित करते रहे.
यह भी पढ़ें:
ICC चैंपियंस ट्रॉफी और WTC फाइनल में कौन होगा कप्तान? BCCI सचिव जय शाह ने किया एलान