Commonwealth Games 2022: बैडमिंटन महिला डबल्स में भारत की जॉली ट्रीसा और गायत्री गोपीचंद ने जीता ब्रॉन्ज
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) के बैडमिंटन महिला डबल्स में जॉली ट्रीसा और गायत्री गोपीचंद ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है.
CWG Badminton Women's Doubles: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारत का मेडल टैली लगातार बढ़ रहा है. अब महिला डबल्स में भारत ने ब्रॉन्ज मेडल (Bronnze Medal) जीत लिया है. जॉली ट्रीसा (Jolly Treesa) और गायत्री गोपीचंद (Gayatri Gopichand) की भारतीय जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को सीधे सेटों में हराकर ब्रॉन्ज मेडल भारत की झोली में डाल दिया.
दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल के नाम ब्रॉन्ज
वहीं, दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल की जोड़ी ने स्क्वैश के मिक्स्ड डबल्स में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. भारतीय जोड़ी ने इस ब्रॉन्ज मेडल मैच में ऑस्ट्रेलिया की लोब्बन डोना और पिले कैमरून की जोड़ी को 2-0 से हराया. पल्लीकल और सौरव ने पहला गेम 11-8 और दूसरा गेम 11-4 से जीता.
भारतीय महिला हॉकी टीम ने जीता ब्रॉन्ज
इससे पहले हॉकी में भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने किया. भारतीय महिला टीम ने पेनाल्टी शूटआउट में न्यूजीलैंड को 2-1 से हरा दिया. भारतीय टीम के ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत का हॉकी से बेहद ही खास रिश्ता है. इसलिए, हम सभी भारतीयों को कांस्य पदक जीतने पर हमारी असाधारण महिला हॉकी टीम पर गर्व है.
ये भी पढ़ें-
CWG 2022: बॉक्सर सागर अहलावत फाइनल में गोल्ड से चूकें, सिल्वर मेडल से करना पड़ा संतोष