IND vs ENG: भारत आने को लेकर उत्साहित हैं जॉनी बेयरस्टो, पहले दो टेस्ट में टीम से बाहर होने पर कही ये बड़ी बात
जॉनी बेयरस्टो ने कहा है कि वह आराम का समय पूरा होने के बाद भारत के खिलाफ उसके घर में खेलने को लेकर उत्साहित हैं.
![IND vs ENG: भारत आने को लेकर उत्साहित हैं जॉनी बेयरस्टो, पहले दो टेस्ट में टीम से बाहर होने पर कही ये बड़ी बात Jonny Bairstow is excited about coming to India, his reaction on out of the team in first two Tests against India IND vs ENG: भारत आने को लेकर उत्साहित हैं जॉनी बेयरस्टो, पहले दो टेस्ट में टीम से बाहर होने पर कही ये बड़ी बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/27215150/1-a-bar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs England: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो को आराम देने का फैसला लिया है. हालांकि, बोर्ड के इस फैसले की कई पूर्व क्रिकेटरों ने तगड़ी आलोचना की है. इस बीच खुद बेयरस्टो ने इसे लेकर अपनी बात रखी है.
बेयरस्टो ने कहा है कि वह आराम का समय पूरा होने के बाद भारत के खिलाफ उसके घर में खेलने को लेकर उत्साहित हैं. बेयरस्टो उन तीन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें भारत दौरे पर होने वाली शुरुआती चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट से आराम दिया गया है.
बेयरस्टो ने इवनिंग स्टैंडर्ड से बातचीत में कहा, "अगर मुझे अब आराम नहीं मिलेगा तो कब मिलेगा? यह इस समय दुनिया का तरीका है. कोई ऐसा नहीं है जो तीनों फॉर्मेट में खेलता हो, जो पूरे दौरा कर रहा हो."
विकेटकीपर बल्लेबाज बेयरस्टो को 2019 एशेज सीरीज के बाद पहली बार हाल में समाप्त हुए श्रीलंका दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया था. बेयरस्टो ने कहा, "मैं कल ड्रेसिंग रूम में जाकर भावुक हो गया था. आप सीरीज जीतते हैं तब हार नहीं मानते. यह खास है. मैं बड़ा स्कोर बनाना चाहता था लेकिन जितना भी रेड बॉल अनुभव मुझे है, इसे देखते हुए मैं अपने खेल के लिए खुश हूं."
बेयरस्टो को आराम देने के फैसले से नाखुश हैं ये दिग्गज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो को आराम दिए जाने के इंग्लैंड बोर्ड के फैसले से श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ महेला जयवर्धने समेत इंग्लैंड के कई पूर्व दिग्गज निराश हैं. इस फेहरिस्त में केविन पीटरसन, माइकल वॉन और नासिर हुसैन जैसे पूर्व कप्तानों का नाम भी शामिल है.
हाल ही में बेयरस्टो को टीम में शामिल करने पर जयवर्धने ने कहा था, "वह अनुभवी हैं और विशेषकर जिस तरह से उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में बल्लेबाजी की थी उसे देखते हुए उन्हें भारत के खिलाफ टीम में शामिल किया जाना चाहिए था."
भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम- जो रूट (कप्तान), जोफ्रा ऑर्चर, मोईन अली, जेम्स एंडरसन, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉले, बेन फोक्स, डैनियल लॉरेंस, जैक लीच, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन और क्रिस वोक्स.
यह भी पढ़ें-
नासिर हुसैन ने इंग्लैंड को दी चेतावनी, कहा- भारत को हल्के में मत लो और अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम चुनो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)