नई दिल्ली: एमएस धोनी और स्टीव स्मिथ के लिए साल 2011 और साल 2015 का वर्ल्ड कप हमेशा यादगार रहेगा. ऐसे में इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर के लिए साल 2019 का वर्ल्ड कप, जोस बटलर ही वो खिलाड़ी थे जिन्होंने रन आउट कर इंग्लैंड को पहली बार वर्ल्ड कप चैंपियन बनाया था. अब कोरोना से लड़ रहे लोगों की मदद के लिए जहां सभी क्रिकेटर्स आगे आ रहे हैं ऐसे में जोस बटलर ने भी अपना योगदान दिया. उन्होंने अब एलान किया है कि वो साल 2019 वर्ल्ड कप की फाइनल जर्सी को नीलाम करेंगे.



कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में लंदन के दो अस्पतालों को वित्तीय मदद देने के लिए वह 2019 विश्व कप फाइनल की अपनी टी-शर्ट को नीलाम करेंगे. इंग्लैंड ने पिछले साल 14 जुलाई को लॉर्डस में खेले गए विश्च कप फाइनल के रोमांचक मैच में बाउंड्री नियम के तहत न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार विश्व कप खिताब जीता था. बटलर उस विश्व विजेता टीम का हिस्सा थे.


बटलर ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा, रॉयल ब्रॉम्पटन और हेयरफील्ड हॉस्पिटल चैरिटी के लिए मैं अपनी विश्व कप फाइनल की टी-शर्ट नीलाम करने जा रहा हूं. पिछले सप्ताह ही उन्होंने जीवनरक्षक उपकरणों के लिए चैरिटी लॉन्च करने की अपील की थी.


मौजूदा हालात को देखते हुए मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने भी कोविड-19 महामारी से लड़ रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) के स्टाफ को लॉर्डस क्रिकेट मैदान पर उपलब्ध जगह पाकिर्ंग और स्टोरेज के लिए देने का फैसला किया है.


एमसीसी ने एक बयान में कहा, वेलिंग्टन अस्पताल, यूनिवर्सिटी कॉलेज अस्पताल और सेंट जॉन तथा सेंट एलिजाबेथ अस्पताल के स्टाफ के लिए हम 75 पाकिर्ंग सुविधा मुहैया करा रहे हैं. हम स्टोरेज भी मुहैया करा रहे है, जोकि अस्पताल के करीब हैं. इंग्लैंड में कोरोनावायरस के कारण अब तक 1500 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 25000 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.