सिडनी: आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ जोश हेजलवुड का मानना है कि इस साल के अंत में भारत के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के दौरान उन्हें और उनकी टीम को भारतीय कप्तान विराट कोहली के खिलाफ स्लेजिंग करने से बचना होगा. हेजलवुड ने स्वीकार किया कि कोहली को जब कोई स्लेजिंग करता है तो भारतीय कप्तान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने लगते हैं.

गेंदबाजों को कोहली के साथ झगड़े में नहीं पड़ना चाहिए- हेज़लवुड

हेजलवुड ने कोहली को गेंदबाजी करने के बारे में बात करते हुए स्टार स्पोर्ट्स के शो 'क्रिकेट कनेक्टेड' में कहा, "मुझे लगता है कि हम किसी भी भिड़ंत से बचने की कोशिश करेंगे. मेरा मानना है कि वह किसी भी तरह से झगड़े में पड़ना पसंद करते हैं, क्योंकि इससे शायद वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं. विशेषकर तब, जब वह बल्लेबाजी कर रहे होते हैं, इसलिए गेंदबाजों के लिए इस दौरान बिलकुल भी झगड़े में पड़ना सही नहीं है."

उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि अगर हमारे खिलाड़ी बल्लेबाजी कर रहे हैं और वह मैदान में हैं तो मामला अलग हो जाता है. लेकिन जब वह बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो उन्हें ऐसे ही छोड़ देना चाहिए. उम्मीद करते हैं कि वह थोड़े निराशाजनक मूड में हों और हम इसका फायदा उठा लें."

दिसंबर से शुरू होगा भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा

गौरतलब है कि भारतीय टीम इस साल के अंत में आस्ट्रेलिया दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस सीरीज़ की शुरूआत तीन दिसंबर से ब्रिसबेन में पहले टेस्ट मैच से होगी. इस सीरीज़ का दूसरा टेस्ट 11 दिसंबर से ब्रिस्बेन में, तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में और चौथा टेस्ट 03 जनवरी, 2021 से सिडनी में खेला जाएगा. उम्मीद है कि इस सीरी़ज का दूसरा टेस्ट डे-नाइट फॉर्म में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें- 

धोनी को बहुत मिस कर रहे हैं कुलदीप यादव, कहा- उनके जाने से मेरा आत्मविश्वास भी चला गया

इस कारण सौरव गांगुली से नफरत करते थे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन