एक्सप्लोरर
Advertisement
INDvSA: पहले T20 में मिली हार से निराश है कप्तान जेपी डूमिनी
वनडे सीरीज़ में 5-1 की शानदार जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 फॉर्मेट में भी धमाकेदार शुरूआत की है. जोहानिसबर्ग में खेले गए पहले टी20 को भारतीय टीम ने 28 रनों से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है.
नई दिल्ली/जोहानिसबर्ग: वनडे सीरीज़ में 5-1 की शानदार जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 फॉर्मेट में भी धमाकेदार शुरूआत की है. जोहानिसबर्ग में खेले गए पहले टी20 को भारतीय टीम ने 28 रनों से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है.
भारतीय टीम की इस जीत से जहां भारतीय खेमे में खुशी है, वहीं मेज़बान टीम के कप्तान जेपू डूमिनी ने इससे निराशा जताई है.
डुमिनी ने कहा,‘‘इस हार से बहुत निराश हूं. हम पहले छह ओवरों में हमेशा विकेट लेने के बारे में सोच रहे थे. और वे(भारतीय बल्लेबाज) गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेज रहे थे.’’
हालांकि हार के बावजूद डूमिनी टीम की बल्लेबाज़ी से खुश दिखे. उन्होने कहा,‘‘वास्तव में मैं खुश था, लेकिन हम साझेदारी नहीं कर सके. गेंदबाजी में भी अपनी योजना से खुश हूं . लेकिन हम लक्ष्य का पीछा करने में भटक गये. हम साझेदारी करने में नाकाम रहे. नये खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हूं.’’
इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 203 रन बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट पर 175 रन पर रोक दिया. टीम इंडिया की इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे भुवनेश्वर कुमार. जिन्होंने करीरी जा रहे इस मुकाबले को आसानी से भारत की झोली में डाल दिया. साथ ही भुवी ने अपने टी20 अंतराष्ट्रीय करियर में पहली बार 5 विकेट भी चटकाए.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion