नई दिल्ली/जोहानिसबर्ग: वनडे सीरीज़ में 5-1 की शानदार जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 फॉर्मेट में भी धमाकेदार शुरूआत की है. जोहानिसबर्ग में खेले गए पहले टी20 को भारतीय टीम ने 28 रनों से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है.
भारतीय टीम की इस जीत से जहां भारतीय खेमे में खुशी है, वहीं मेज़बान टीम के कप्तान जेपू डूमिनी ने इससे निराशा जताई है.
डुमिनी ने कहा,‘‘इस हार से बहुत निराश हूं. हम पहले छह ओवरों में हमेशा विकेट लेने के बारे में सोच रहे थे. और वे(भारतीय बल्लेबाज) गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेज रहे थे.’’
हालांकि हार के बावजूद डूमिनी टीम की बल्लेबाज़ी से खुश दिखे. उन्होने कहा,‘‘वास्तव में मैं खुश था, लेकिन हम साझेदारी नहीं कर सके. गेंदबाजी में भी अपनी योजना से खुश हूं . लेकिन हम लक्ष्य का पीछा करने में भटक गये. हम साझेदारी करने में नाकाम रहे. नये खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हूं.’’
इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 203 रन बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट पर 175 रन पर रोक दिया. टीम इंडिया की इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे भुवनेश्वर कुमार. जिन्होंने करीरी जा रहे इस मुकाबले को आसानी से भारत की झोली में डाल दिया. साथ ही भुवी ने अपने टी20 अंतराष्ट्रीय करियर में पहली बार 5 विकेट भी चटकाए.
INDvSA: पहले T20 में मिली हार से निराश है कप्तान जेपी डूमिनी
ABP News Bureau
Updated at:
19 Feb 2018 08:30 AM (IST)
वनडे सीरीज़ में 5-1 की शानदार जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 फॉर्मेट में भी धमाकेदार शुरूआत की है. जोहानिसबर्ग में खेले गए पहले टी20 को भारतीय टीम ने 28 रनों से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -