बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा फैसला लेते हुए जस्टिन लैंगर को टीम का नया कोच नियुक्त किया है. लैंगर को चार साल के लिए सभी फॉर्मेट में टीम का कोच बनाया गया है. लैंगर, डेरेन लेहमन की जगह टीम ऑस्ट्रेलिया के नए कोच बने हैं.


बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद से ही यह कयास लगाया जा रहा था कि लैंगर को ऑस्ट्रेलियाई टीम का नया कोच नियुक्त किया जा सकता है. ऑस्ट्रलियाई टीम का मुख्य कोच बनने से पहले लैंगर को घेरलू स्तर पर कोचिंग का अच्छा खासा अनुभव हासिल है. नवंबर 2012 से ही लैंगर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और बीपीएल फ्रेंचाइजी पर्थ स्कॉर्चर्स से साथ जुड़े हुए हैं.


पहले भी टीम के साथ जुड़ चुके हैं लैंगर


कोच बनने से पहले भी कई मौकों पर लैंगर ऑस्ट्रलियाई टीम के साथ जुड़ चुके हैं. लैंगर दो मौकों पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए असिस्टेंट कोच की भूमिका भी निभाई है.


अगर लैंगर की बात बतौर क्रिकेटर करें तो उनका टेस्ट करियर शानदार रहा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 105 टेस्ट मैच खेलते हुए 23 शतकों के साथ 7696 रन बनाए हैं. लैंगर ने दिग्गज ओपनर हेडन के साथ मिलकर कई मौकों पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को शानदार शुरुआत देकर मैच जीतवाया था.


मुश्किल दौर से गुजर रहा है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया


लैंगर को ऐसे समय में टीम का कोच बनाया गया है, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही है. हाल ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम में बॉल टेंपरिंग की वजह से भूचाल आ गया था. विवाद ज्यादा बढ़ने के चलते टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वार्नर को 1 साल के लिए बैन कर दिया गया, जबकि बैनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का बैन लगाया गया.


हालांकि बॉल टेंपरिंग विवाद में डेरेन लेहमन को क्लीन चिट दे दी गई थी. लेकिन लेहमन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए चौथे और आखिरी टेस्ट के बाद टीम के पद से इस्तीफा देने का फैसला किया था. लेहमन का करार ऑस्ट्रलियाई टीम के साथ 2019 के वनडे वर्ल्ड कप तक था. कोच की नियुक्ति के बाद ऑस्ट्रेलियाई फैंस को अपनी टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान की घोषणा का इंतजार है.