नई दिल्ली:  महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट जगत में एक ऐसा नाम है जिन्हें सभी न सिर्फ जानते हैं बल्कि युवा क्रिकेटर से लेकर देश के लिए खेल रहे कई बड़े क्रिकेटर तक उनके कायल हैं. सभी का कहना है कि धोनी का स्टाइल और बल्लेबाजी का तरीका किसी और में नहीं हो सकता. हालाकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ऐसा नहीं मानते हैं. उनका मानना है कि इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर विश्व क्रिकेट के नए महेंद्र सिंह धोनी हैं.


जस्टिन लैंगर ने कहा, '' जोस एक अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं. मुझे उनका बल्लेबाजी करते हुए देखना अच्छा लगता है. वह विश्व क्रिकेट के नए एम एसधोनी हैं.'' उन्होंने आगे कहा, ''मुझे उम्मीद है कि वह हमारे खिलाफ खाता नहीं खोल पाएंगे. मैंने उन्हें समरसेट में देखा है, वह अविश्वसनीय एथलीट और फिनिशर हैं.''


बता दें कि महेद्र सिंह धोनी विश्व क्रिकेट में लंबे समय से फिनिशर के तौर पर अपनी अविश्वसनीय क्षमता के लिए जाने जाते हैं. पूर्व भारतीय कप्तान अपने बल्ले से बहुत सारे मैचों में टीम को जीत तक ले गए हैं. उनमें से टीम इंडिया को कई जीत आखिरी ओवरों में मिली हैं, जिससे धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में शुमार किए जाते है.


यह भी देखें