जन्मदिन पर बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा को मिली दोहरी खुशी, तमिल अभिनेता विष्णु से की सगाई
ज्वाला गुट्टा ने अपने 37वें जन्मदिन पर तमिल अभिनेता विष्णु से सगाई की. ज्वाला गुट्टा और विष्णु दो साल पहले ही अपने रिश्ते की पुष्टि कर चुके हैं.
![जन्मदिन पर बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा को मिली दोहरी खुशी, तमिल अभिनेता विष्णु से की सगाई Jwala Gutta indian Badminton Star Gets Engaged To Actor Vishnu Vishal जन्मदिन पर बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा को मिली दोहरी खुशी, तमिल अभिनेता विष्णु से की सगाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/08130615/jwala.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता महिला बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने अपने 37वां जन्मदिन दोहरी खुशी लेकर आया. अपने 37वें जन्मदिन के मौके पर रविवार को ज्वाला गुटा ने तमिल अभिनेता और प्रोड्यूसर विष्णु विशाल के साथ सगाई कर ली. ज्वाला ने सोमवार को ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी दी.
ज्वाला गुटा ने अपनी सगाई को सरप्राइज बताया है. ज्वाला ने ट्वीट करते हुए लिखा, "और यह पिछली रात हुआ, यह शानदार सरप्राइज था." ज्वाला ने अपने अब तक के जिंदगी के सफर को शानदार बताया. उन्होंने लिखा, "आज जब मैं अपने जीवन के बारे में सोचती हूं तो पता चलता है कि क्या शानदार सफर रहा है. आज मुझे अहसास हुआ कि आगे देखने के लिए काफी कुछ है, मेरे परिवार, आर्यन, दोस्त और काम. यह एक और खूबसूरत सफर रहेगा, मुझे भरोसा है."
सोशल मीडिया पर साझा की गयी तस्वीरों में ज्वाला विशाल के परिवार के साथ जन्मदिन को केक काटते दिख रही है. एक अन्य तस्वीर में ज्वाला की ऊंगली में सगाई की अंगूठी दिख रही है जहां विष्णु उनका हाथ थामें हुए हैं.
आर्यन विशाल का बेटा है जो उनकी पूर्व पत्नी राजिनी नटराज से हुआ था. ज्वाला भी पहले चार बार के नेशनल चैम्पियन चेतन आनंद से शादी कर चुकी थीं. ये दोनों साल 2005 से 2011 तक रिश्ते में रहे थे. ज्वाला और विशाल ने दो साल पहले अपने रिश्ते की पुष्टि कर दी थी.
ENG Vs AUS: इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी आखिरी T20 से बाहर हुआ![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)