एक्सप्लोरर
Advertisement
साइना नेहवाल के बीजेपी में शामिल होने पर ज्वाला गुट्टा ने कसा तंज, बोलीं- बेवजह ज्वाइन की पार्टी
बीजेपी में शामिल होने के बाद सायना नेहवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार भी करेंगी. 29 साल की सायना नेहवाल इस समय दुनिया की आठवें नंबर की बैडमिंटन खिलाड़ी हैं.
नई दिल्ली: भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने साइना नेहवाल का नाम लिए बिना उनके बीजेपी में शामिल होने पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा , ‘‘पहली बार सुना है. बेवजह खेलना शुरू किया और अब बेवजह पार्टी ज्वाइन किया.’’
सोशल मीडिया में ज्वाला के इस ट्वीट पर लोगों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है.
सानिया और उनकी बड़ी बहन चंद्रांशू नेहवाल बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गईं. बीजेपी में शामिल होने पर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जिस तरह से दिन रात काम करते हैं, वह मुझे बहुत पसंद है. मुझे देश के लिए कुछ करना पसंद है और बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो देश के लिए अच्छा काम कर रही है, मुझे पार्टी में शामिल होने की खुशी है.
8 फरवरी को दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले साइना का बीजेपी ज्वाइन करना पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. माना जा रहा है कि सायना के बीजेपी में आने से दिल्ली चुनाव में पार्टी और मजबूत होगी और सत्ताधारी आम आदमी पार्टी पर बीजेपी को बढ़त मिलेगी.
ज्वाला ने अपने ट्वीट में लिखा, "पहली बार सुना है.... बेवजह खेलना शुरू किया और अब बेवजह पार्टी ज्वाइन किया."
साइना के फैंस ने जमकर किया ट्रोल ज्वाला के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया में साइना के फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. लोगों ने ज्वाला को याद दिलाया कि साइना ने भारत के लिए जीतकर देश का सम्मान बढ़ाया है. वहीं ज्वाला ने बाद में अपने ट्वीट के लिए लोगों को सफाई दी. अपने ट्वीट के चार घंटे के बाद, ज्वाला ने साइना को बीजेपी ज्वाइन करने पर बधाई भी दी. ज्वाला ने ट्वीटर पर लिखा, "साइना, पार्टी ज्वाइन करने के लिए आपको शुभकामना...मेरी शुभकामना है कि तुम देश की महिलाओं और महिला खेल के लिए कुछ बड़ा करोगी. हां यह कठिन है लेकिन मुझे उम्मीद है तुम एक बड़ा परिवतन करोगी, गुड लक."Pehli baar Suna hai...bewajah khelna shuru kiya aur ab bewajah party join kiya... ???? ????
— Gutta Jwala (@Guttajwala) January 29, 2020
उल्लेखनीय है कि साइना ने बीजेपी महासचिव अरुण सिंह सिंह की उपस्थिति में बुधवार को पार्टी ज्वाइन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी में शामिल होना उनके लिए सौभाग्य की बात है. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के लिए योगदान करने का वादा किया. ये भी पढ़ें:@NSaina congratulations on joining the party...I hope and wish that u do something big for women and women sports in our country...YES it’s difficult but am sure u can bring a lot of CHANGE!! Good luck ????
— Gutta Jwala (@Guttajwala) January 29, 2020
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion