Women's 100m Hurdles: ज्योति याराजी ने फिर तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड, दो हफ्ते में तीसरी बार किया ऐसा
Jyothi Yarraji: ज्योति याराजी आंध्र प्रदेश की रहने वाली हैं. भुवनेश्वर के हाई परफार्मेंस सेंटर में उनकी ट्रेनिंग हुई है. उन्होंने अनुराधा बिसवाल के नेशनल रिकॉर्ड को पहली बार ब्रेक किया था.
Jyothi Yarraji in Women's 100m Hurdles: महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ (Women's 100m Hurdles) में भारतीय एथलीट ज्योति याराजी (Jyothi Yarraji) ने एक बार फिर नेशनल रिकॉर्ड (National Record) तोड़ दिया. पिछले दो हफ्ते में यह तीसरी बार है जब उन्होंने यह रिकॉर्ड तोड़ा है. इस बार नीदरलैंड्स के वुगट शहर में चल रहे 'डी हैरी शल्टिंग गेम्स 2022' में ज्योति ने यह उपलब्धि हासिल की है.
22 वर्षीय ज्योति ने 100 मीटर की यह बाधा दौड़ पूरी करने में 13.04 सेकंड का समय लिया. यह उनके पिछले नेशनल रिकॉर्ड 13.11 सेकंड से बेहतर रहा. ज्योति ने पिछला नेशनल रिकॉर्ड यूके के लोगबोरो में हुई इंटरनेशनल एथलेटिक्स मीट में जीत दर्ज करते हुए बनाया था.
Constant Rain of National records this season in 100 meters Hurdle Women by Jyothi Yarraji. Clocked 13.04 seconds in Netherlands today. Wind (+1.4). #Indian Athletics touching Heights. @Adille1 @ril_foundation @Media_SAI @WorldAthletics pic.twitter.com/ASEBp0ZSlZ
— Athletics Federation of India (@afiindia) May 26, 2022
ज्योति ने तोड़ा था 20 साल पुराना रिकॉर्ड
आंध्र प्रदेश की ज्योति भुवनेश्वर के हाई परफार्मेंस सेंटर में जेम्स हिलियर की निगरानी में ट्रेन हुई हैं. उन्होंने अनुराधा बिसवाल के नेशनल रिकॉर्ड को पहली बार ब्रेक किया था. अनुराधा ने साल 2002 में महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ को 13.38 सेकंड में पूरा किया था. पिछले 20 सालों से इस प्रतियोगिता में यह नेशनल रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया था.
National Record Alert 🚨
— SAI Media (@Media_SAI) May 26, 2022
Our young champ #JyothiYarraji breaks her NR once again at Harry Schulting Games. She clocked a timing of 13.04s (Earlier 13.11s) in 100m Hurdles event👏🏼
3rd NR for Jyothi in 16 days (from 13.23 to 13.04). What an achievement 🙂
Stronger 💪🏻 & Better ⬆️ pic.twitter.com/Whf9Fr4jYQ
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: केएल राहुल के नाम दर्ज हुआ एक खास रिकॉर्ड, अब तक कोई नहीं कर पाया ऐसा