Jyothi Yarraji in Women's 100m Hurdles: महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ (Women's 100m Hurdles) में भारतीय एथलीट ज्योति याराजी (Jyothi Yarraji) ने एक बार फिर नेशनल रिकॉर्ड (National Record) तोड़ दिया. पिछले दो हफ्ते में यह तीसरी बार है जब उन्होंने यह रिकॉर्ड तोड़ा है. इस बार नीदरलैंड्स के वुगट शहर में चल रहे 'डी हैरी शल्टिंग गेम्स 2022' में ज्योति ने यह उपलब्धि हासिल की है.


22 वर्षीय ज्योति ने 100 मीटर की यह बाधा दौड़ पूरी करने में 13.04 सेकंड का समय लिया. यह उनके पिछले नेशनल रिकॉर्ड 13.11 सेकंड से बेहतर रहा. ज्योति ने पिछला नेशनल रिकॉर्ड यूके के लोगबोरो में हुई इंटरनेशनल एथलेटिक्स मीट में जीत दर्ज करते हुए बनाया था.






ज्योति ने तोड़ा था 20 साल पुराना रिकॉर्ड
आंध्र प्रदेश की ज्योति भुवनेश्वर के हाई परफार्मेंस सेंटर में जेम्स हिलियर की निगरानी में ट्रेन हुई हैं. उन्होंने अनुराधा बिसवाल के नेशनल रिकॉर्ड को पहली बार ब्रेक किया था. अनुराधा ने साल 2002 में महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ को 13.38 सेकंड में पूरा किया था. पिछले 20 सालों से इस प्रतियोगिता में यह नेशनल रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया था.






यह भी पढ़ें..


IPL 2022: केएल राहुल के नाम दर्ज हुआ एक खास रिकॉर्ड, अब तक कोई नहीं कर पाया ऐसा


IPL Records: शर्मनाक रिकॉर्ड हासिल करने की कगार पर RCB के दो गेंदबाज, इस दिग्गज के नाम है अनचाही उपलब्धि