राजकोट: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करने के लिए के एल राहुल को मैन ऑफ द मैच चुना गया. राहुल टीम के लिए अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आते हैं. इसलिए के एल राहुल की तुलना भारत के दिग्गज के क्रिकेटर राहुल द्रविड़ से की जाने लगी है. जिसको लेकर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है.


दरअसल के एल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मिडिल ऑर्डर में बैटिंग कर रहे हैं और ऋषभ पंत की जगह उन पर विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी है. भारत के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ भी मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते थे और टीम के लिए विकेटकीपिंग भी की. इसी को देखते हुए कई लोग के एल राहुल की तुलना राहुल द्रविड़ से करने लगे.


वहीं राहुल द्रविड़ से तुलना करने पर के एल राहुल ने अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा, "उनके जैसे बल्लेबाज के साथ तुलना सम्मान की बात है. बहुत पहले से ऐसी तुलना की जाती रही है. वह राहुल द्रविड़ हैं और मैं राहुल, इसलिए इस तरह की तुलना होती रही और वह उन लोगों में शामिल हैं, जिनके साथ मैंने क्रिकेट और बल्लेबाजी पर काफी बात की है. वह भी उसी राज्य (कर्नाटक) के रहने वाले हैं."


बता दें कि राजकोट में के एल राहुल ने 80 रन की शानदार पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने छ चौके और तीन छक्के भी जड़े. इस इनिंग के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हरा दिया. वहीं इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने भी 78 रन बनाए.


ये भी पढ़ें


Ind Vs Aus: भारत की जोरदार वापसी, ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया, सीरीज में की बराबरी

पूर्व भारतीय आलराउंडर बापू नाडकर्णी का निधन, गावस्कर-तेंदुलकर ने जताया शोक