एक्सप्लोरर
Advertisement
फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम भरने के लिए क्लब ने पुतलों की जगह सीट पर रख दिए 'सेक्स डॉल्स', मचा बवाल
दक्षिण कोरिया के एक फुटबॉल स्टेडियम में मैच चल रहा था जहां फैंस की कमी के लिए पुतलों को बिठाया गया था. ऐसे में सोशल मीडिया पर ये तस्वीर आते ही यूजर्स ने इसे पकड़ लिया और सेक्स डॉल्स करार दे दिया.
दक्षिण कोरिया की एक पेशेवर फ़ुटबॉल टीम एफसी सोल ने स्टेडियम भरने के लिए पुतलों का इस्तेमाल किया लेकिन बाद में जांच के बाद पता चला कि ये पुतले नहीं बल्कि सेक्स डॉल्स हैं. फुटबॉल मैचों को बंद दरवाजे के बीच करवाया जा रहा है जहां स्टेडियम्स को भरने के लिए ऐसा किया गया था. के-लीग फुटबॉल क्लब ने सोशल मीडिया पर विवाद का सामना करने के बाद इस संबंध में माफी जारी की है.
खाली स्टेडियम से जारी हुई इन तस्वीरों में 10 डॉल्स दिखाई गई जो टीम के खिलाड़ियों की जर्सी पहनकर स्टेडियम में बैठी हुई थी. इन्हें कार्डबोर्ड कटआउट के रूप में दिखाया गया था. लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस ने इसे तुरंत ही पकड़ लिया और फिर क्लब की क्लास लगा दी.
मिक्स अप के लिए सप्लायर को दोषी ठहराते हुए, एफसी सोल ने एक बयान जारी कर कहा, “हम प्रशंसकों से माफी मांगना चाहेंगे. हमें गहरा खेद है. हमारा इरादा इस कठिन समय में कुछ हल्का-फुल्का करने का था. हम इस बारे में जरूर सोचेंगे कि आखिर हमसे गलती कहां हुई जिससे ऐसा कुछ फिर कभी न हो. ” दक्षिण कोरिया में फुटबॉल की वापसी हुई है जहां डिफेंडिंग चैंपियन जियोनबुक मोटर्स ने सुवन ब्लूविंग्स को 1-0 से मात दे दी. इस दौरान एक भी फैन को स्टेडियम में जाने की अनुमति नहीं थी. ये स्टेडियम साल 2002 वर्ल्ड कप के दौरान बना था जिसकी क्षमता 40,000 लोगों के बैठने की है. दुनियाभर में फुटबॉल एक्शन की कमी के साथ, के-लीग ने 10 से अधिक देशों को अंतर्राष्ट्रीय प्रसारण अधिकार बेचे हैं। बुंदेसलीगा भी इस सप्ताह के-लीग में शामिल हो गया जहां एक बार फिर जर्मनी में फुटॉल सीजन की शुरूआत हो चुकी है.2016 K League winners FC Seoul inadvertently used sex dolls rather than fashion mannequins to help fill empty stands this weekend. The club has apologised. Both the club and the supplier are pointing fingers at others. (It's not just COVID-19 you need to avoid catching!) #kleague pic.twitter.com/59rSU8XxYL
— Devon Rowcliffe (@WhoAteTheSquid) May 17, 2020
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement