दक्षिण कोरिया की एक पेशेवर फ़ुटबॉल टीम एफसी सोल ने स्टेडियम भरने के लिए पुतलों का इस्तेमाल किया लेकिन बाद में जांच के बाद पता चला कि ये पुतले नहीं बल्कि सेक्स डॉल्स हैं. फुटबॉल मैचों को बंद दरवाजे के बीच करवाया जा रहा है जहां स्टेडियम्स को भरने के लिए ऐसा किया गया था. के-लीग फुटबॉल क्लब ने सोशल मीडिया पर विवाद का सामना करने के बाद इस संबंध में माफी जारी की है.

खाली स्टेडियम से जारी हुई इन तस्वीरों में 10 डॉल्स दिखाई गई जो टीम के खिलाड़ियों की जर्सी पहनकर स्टेडियम में बैठी हुई थी. इन्हें कार्डबोर्ड कटआउट के रूप में दिखाया गया था. लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस ने इसे तुरंत ही पकड़ लिया और फिर क्लब की क्लास लगा दी.



मिक्स अप के लिए सप्लायर को दोषी ठहराते हुए, एफसी सोल ने एक बयान जारी कर कहा, “हम प्रशंसकों से माफी मांगना चाहेंगे. हमें गहरा खेद है. हमारा इरादा इस कठिन समय में कुछ हल्का-फुल्का करने का था. हम इस बारे में जरूर सोचेंगे कि आखिर हमसे गलती कहां हुई जिससे ऐसा कुछ फिर कभी न हो. ”

दक्षिण कोरिया में फुटबॉल की वापसी हुई है जहां डिफेंडिंग चैंपियन जियोनबुक मोटर्स ने सुवन ब्लूविंग्स को 1-0 से मात दे दी. इस दौरान एक भी फैन को स्टेडियम में जाने की अनुमति नहीं थी. ये स्टेडियम साल 2002 वर्ल्ड कप के दौरान बना था जिसकी क्षमता 40,000 लोगों के बैठने की है.

दुनियाभर में फुटबॉल एक्शन की कमी के साथ, के-लीग ने 10 से अधिक देशों को अंतर्राष्ट्रीय प्रसारण अधिकार बेचे हैं। बुंदेसलीगा भी इस सप्ताह के-लीग में शामिल हो गया जहां एक बार फिर जर्मनी में फुटॉल सीजन की शुरूआत हो चुकी है.