Pro Kabaddi League के अपने आखिरी मुकाबले में Bengaluru Bulls ने Haryana Steelers को रौंदा, पवन ने रचा इतिहास
PKL-8: पवन सहरावत ने मैच में 7 टैकल प्वाइंट के साथ 12 रेड प्वाइंट हासिल कर इतिहास रचा, ऐसा करने वाले वो प्रो कबड्डी इतिहास के इकलौते खिलाड़ी बन गए.
Pro Kabaddi League Season 8, Bengaluru Bulls vs Haryana Steelers: गुरुवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 125वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) ने हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) को 46-24 से हरा दिया. इस जीत के साथ उन्होंने अपनी प्लेऑफ्स की उम्मीदों को जिंदा रखा, तो हरियाणा स्टीलर्स की राह को मुश्किल कर दिया है. अब स्टीलर्स को अपने आखिरी मुकाबले में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. इस मैच में बुल्स की डिफेंस ने शानदार प्रदर्शन किया और पहले रेड से ही स्टीलर्स पर बढ़त बना ली. इस मुकाबले में पवन सहरावत ने 7 टैकल और 13 रेड प्वाइंट्स के साथ धमाकेदार प्रदर्शन किया. ऐसा करने वाले वो इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए. दूसरी ओर हरियाणा का कोई भी खिलाड़ी 5 अंक भी हासिल नही कर सका. पवन के अलावा अमन ने 4 और सौरभ नांदल (Saurabh Nandal) ने 3 टैकल किए. हरियाणा की ओर से सुरेंदर नाड़ा (Surender Nada) ने चार अंक हासिल किए, तो विकास खंडोला और आशीष ने 4-4 अंक हासिल किए.
बेंगलुरु बुल्स के सामने स्टीलर्स ने टेके घुटने
बेंगलुरु बुल्स ने टॉस जीता और हरियाणा स्टीलर्स को पहले रेड करने के लिए आमंत्रित किया. विकास खंडोला (Vikash Khandola) ने मैच के पहला रेड किया लेकिन अंक हासिल नहीं कर पाए. पवन सहरावत (Pawan Sehrawat) ने बोनस के साथ बुल्स का खाता खोला और अपने दूसरे रेड में किक लगाकर पहला टच प्वाइंट लिया. हरियाणा की डिफेंस ने पवन को टैकल कर अपना खाता खोला. इसके बाद बेंगलुरु बुल्स ने शानदार खेल दिखाया और 10-5 की बढ़त बना ली. हरियाणा की डिफेंस ने पवन को सुपर टैकल (Super Tackle) कर बुल्स की बढ़त को कम किया. इसके बाद हरियाणा के रेडर्स ने शानदार वापसी कराई और स्कोर 14-14 कर दिया लेकिन बुल्स ने अपना धमाकेदार खेल जारी रखा और पहले हाफ से पहले उन्हें ऑलआउट (All Out) कर 20-14 से बढ़त हासिल कर ली.
पवन सहरावत ने बनाया एक नया कीर्तिमान
दूसरे हाफ में पवन सहरावत की आंधी ने स्टीलर्स को उड़ा दिया. उन्होंने रेड के साथ डिफेंस में भी कमाल का प्रदर्शन किया और इतिहास रच दिया. बुल्स ने 5 अंक हासिल किए और स्टीलर्स को सिर्फ 1 अंक दिया. चंद्रन रणजीत (Chandran Ranjeet) ने विकाश खंडोला को आउट कर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. दूसरे हाफ के पहले 10 मिनट तक स्कोर बुल्स ने 32-19 से बढ़त बना ली. विनय (Vinay) को पवन सहरावत ने सुपर टैकल कर अपना हाई-5 पूरा किया. इसके बाद फिर से एक और सुपर टैकल कर अपनी ऑलआउट बचा लिया. इसके बाद एक रेड कर पवन से अपना सुपर 10 पूरा किया. इसके बाद स्टीलर्स के पास वापसी का कोई मौका नहीं था और मैच खत्म हुआ तो बुल्स ने बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया.
Pro Kabaddi: PKL-8 के Playoffs में पहुंची UP Yoddha, रोमांचक मुकाबले में U Mumba को 35-28 से हराया