Pro Kabaddi League Season 8, Dabang Delhi vs Patna Pirates: गुरुवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 126वें मुकाबले में दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) ने पटना पायरेट्स (Patna Pirates) को 26-23 से हरा दिया. इस जीत ने दबंग दिल्ली को प्लेऑफ्स की टिकट दिला दी. सेमीफाइनल के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी पटना ने इस मैच में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को उतारा, जिसके खिलाफ दिल्ली को मुश्किल से जीत मिली.


हालांकि शुभम शिंदे ने अपना हाई-5 पूरा किया, तो मोहम्मद्रेजा चियानेह और गौरव गुलिया ने 4-4 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए. दिल्ली की ओर से कप्तान मंजीत छिल्लर ने अपना हाई-5 पूरा किया, तो कृष्ण धुल (Krishan Dhull) ने चार खिलाड़ियों को मैट से बाहर का रास्ता दिखाया. नवीन कुमार (Naveen Kumar) इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 2 अंक हासिल कर पाए.


बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने उतरी पायरेट्स


पटना पायरेट्स ने टॉस जीता और दबंग दिल्ली को पहले रेड करने के लिए आमंत्रित किया. नवीन कुमार ने पहला रेड खाली किया लेकिन मोहित (Mohit) ने पटना का खाता खोल दिया. इसके बाद पटना की बेंच स्ट्रेंथ खेल रही इस मुकाबले में शानदार खेल दिखाया और 5-2 से बढ़त बना ली. साजिन (Sajin) को कृष्ण धुल ने टैकल कर दिल्ली की वापसी कराई और संदीप नरवाल (Sandeep Narwal) ने सफल रेड के साथ स्कोर बराबर कर दिया.


दिल्ली के डिफेंस ने लगातार दो टैकल कर टीम को आगे कर दिया. मोहम्मद्रेजा ने नीरज नरवाल (Neeraj Narwal) को टैकल कर स्कोर 12-12 कर दिया. इसके बाद विजय (Vijay) ने एक ही रेड में दो अंक लेकर टीम को दो अंकों की लीड दिला दी. पहले हाफ के आखिरी रेड में सावधानी बरती और कोई जोखिम नहीं लिया. दबंग दिल्ली ने 14-12 की बढ़त के साथ पहले हाफ को समाप्त किया.


लगातार तीसरी बार प्लेऑफ्स में पहुंची दिल्ली


दूसरे हाफ के पहले ही रेड में डेनियल ओडियांबो (Denial Odhiambo) ने पटना के स्कोर में इजाफा कर दिया. जीवा कुमार (Jeeva Kumar) ने मोहित को टैकल कर दिल्ली को 17-13 से आगे कर दिया लेकिन नीरज को टैकल कर पटना ने स्कोर 17-16 कर दिया. डू ऑर डाई रेड में शुभम शिंदे (Shubham Shinde) ने मंजीत (Manjeet) को टैकल कर अपना हाई-5 पूरा किया. इसके इसके अगली रेड में मंजीत ने रोहित को आउट कर अपना हाई-5 पूरा किया.


पहले से ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी पटना पायरेट्स की बेंच स्ट्रेंथ ने दिल्ली को चने चबवा दिए और लगातार कड़ी चुनौती दी. मैच में सिर्फ 2 मिनट का खेल बचा था और दिल्ली के पास सिर्फ एक अंक की बढ़त थी. आखिरी रेड में दिल्ली ने दो अंक और हासिल किया और जीत के साथ लगातार तीसरी बार प्लेऑफ्स में जगह पक्की कर ली.


PKL-8: प्रो कबड्डी सीजन 8 के Final मुकाबले की तारीख की घोषणा, अभी तक सिर्फ पायरेट्स की Playoffs में जगह पक्की


Pro Kabaddi: PKL-8 के Playoffs में पहुंची UP Yoddha, रोमांचक मुकाबले में U Mumba को 35-28 से हराया