प्रो कबड्डी लीग 2021 के विजेता का फैसला होने में ज्यादा समय नहीं बचा है. 25 फरवरी को सभी को पता चल जाएगा कि पीकेएल 8 का खिताब किस टीम ने जीता है. सोमवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) ने गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को हराया, तो यूपी योद्धा (UP Yoddha) ने पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. 12 में 8 टीमों इस सीजन में अपना सफर पूरा कर चुकी हैं, जबकि बची हुई चार टीमें खिताबी मुकाबले में बनी हुई हैं.


पटना पायरेट्स और बेंगलुरु बुल्स प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi) का खिताब पहले भी जीत चुकी हैं, लेकिन दबंग दिल्ली और यूपी योद्धा में से कोई टीम जीतती है, तो इस लीग को इस बार नया चैंपियन मिलेगा. पटना पायरेट्स ने सीजन 3,4 और सीजन 5 में लगातार तीन खिताब जीते थे, तो बुल्स ने सीजन 6 का खिताब अपने नाम किया है. दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) लगातार दूसरी बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाना चाहेगी, तो यूपी योद्धा अपना शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए पटना को परास्त करना चाहेगी.


12 में से 8 टीमें बाहर हो चुकी हैं, मतलब साफ है कि ट्रॉफी अब पटना, यूपी, दिल्ली और बेंगलुरु में से ही कोई एक जीतेगी. अंक तालिका में पहले स्थान पर रहकर सेमीफाइनल-1 के लिए क्वालीफाई करने वाली पटना पायरेट्स (Patna Pirates) 23 फरवरी को शाम 7:30 बजे से यूपी योद्धा का सामना करेगी. दोनों के बीच अभी तक प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के इतिहास में 10 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें यूपी के योद्धाओं ने 4 बार जीत हासिल की है, तो तीन बार की चैंपियन ने 5 बार जीत का स्वाद चखा है. इस सीजन दोनों ने एक दूसरे को एक एक बार हाराया है.


वहीं दूसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल-2 के लिए क्वालीफाई करने वाली दबंग दिल्ली 23 फरवरी को ही होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में बेंगलुरु बुल्स का सामना करेगी. दोनों टीमों के बीच प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में 16 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 6 बार बेंगलुरु ने बाजी मारी है, तो दिल्ली के दबंगों ने 8 बार सीजन 6 की चैंपियन को हराया है. लीग के एक मुकाबले में बुल्स ने जीत हासिल की थी, तो दूसरा मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ था.


दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीमें 25 फरवरी को खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी. ये मुकाबला रात 8:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.


दूसरे एलिमिनेटर में Bengaluru Bulls ने Gujarat Giants को हराया, सेमीफाइनल में Dabang Delhi से लेगी पंगा


Puneri Paltan को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची UP Yoddha, 23 फरवरी को पटना पायरेट्स से होगा मुकाबला