(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pro Kabaddi: बंगाल वॉरियर्स आज तेलुगू टाइटंस से लेगी पंगा, हार से प्लेऑफ्स की राह होगी मुश्किल
PKL-8: सीजन में शानदार शुरुआत के बावजूद वॉरियर्स अंक तालिका में 11वें पायदान पर खिसक चुकी है. टीम को आखिरी 5 में से चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.
Pro Kabaddi League Season 8, Bengal Warriors vs Telugu Titans: सोमवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 का 101वां मुकाबला खेला जाएगा, जहां डिफेंडिग चैंपियन बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) का सामना तेलूगू टाइटंस (Telugu Titans) से होगा. सीजन में शानदार शुरुआत करने के बावजूद वॉरियर्स अंक तालिका में 11वें पायदान पर खिसक चुकी है. टीम को आखिरी 5 में से चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.
बंगाल की टीम 41 अंक हासिल कर चुकी है, तो दूसरी ओर आखिरी स्थान पर मौजूद तेलुगू टाइटंस ने सिर्फ एक मुकाबले में जीत हासिल की है और उनके सिर्फ 23 अंक हैं. टाइटंस को अभी इस सीजन 6 मुकाबले खेलने है और प्लेऑफ्स की उनकी राह लगभग नामुमकिन हो चुकी है. ये मुकाबला रात 8:30 बजे से शुरु होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉट स्टार पर देख सकते हैं.
वॉरियर्स को जीत की तलाश
सीजन की शुरुआत में शानदार प्रदर्शन करने वाली डिफेंडिंग चैंपियन लगातार तीन मुकाबले हार चुकी है और तालिका में 11वें स्थान पर खिसक गई है. चिंता की बात ये है कि टीम को हरियाणा स्टीलर्स और पटना पायरेट्स के खिलाफ बड़ी हार झेलनी पड़ी है. मनिंदर सिंह (Maninder Singh) की चोट ने वॉरियर्स की चिंता और बढ़ा दी है. साथ में रण सिंह (Ran Singh) और अमित निरवाल (Amit Nirwal) से का फॉर्म में चिंता का विषय बन चुका है. हालांकि टाइटंस के खिलाफ वापसी करने के उनके पास शानदान मौका होगा.
हार से सफर हो जाएगा समाप्त
सिद्धार्थ देसाई (Siddharth Desai) और रोहित कुमार (Rohit Kumar) के चोटिल होने के बाद से संदीप (Sandeep Kandola) टीम की कमाल संभाल रहे हैं. टीम को जीत नहीं मिल रही है लेकिन उन्होंने पिछले कुछ मुकाबलों में अपनी विरोधियों को टक्कर दी है. रजनीश (Rajneesh) फॉर्म में लौट चुके हैं और विकास की डिफेंस में लगातार टैकल ने विरोधियों को सावधान कर दिया है. अंकित बेनिवाल (Ankit Beniwal) अगर अपनी फॉर्म बरकरार रखते हैं, तो टाइटंस दूसरी जीत अपने नाम कर सकती है.
क्या कहते हैं आंकड़े
प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में तेलुगू टाइटंस और बंगाल वॉरियर्स के बीच अभी तक 17 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन ने 10 बार बाजी मारी है, तो टाइटंस को सिर्फ तीन जीत मिली है. दोनों के बीच इस सीजन खेले गए मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने एक अंक से जीत दर्ज की थी.
Pro Kabaddi League: सीजन 8 में जयपुर पिंक पैंथर्स के अब तक के प्रदर्शन पर एक नजर
Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में दबंग दिल्ली केसी के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र