Pro Kabaddi League Season 8, Tamil Thalaivas vs Dabang Delhi KC: शनिवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 110वें मुकाबले में तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) का सामना दबंग दिल्ली केसी (Dabnag Delhi KC) से होगा. दोनों टीमें प्लेऑफ्स की दौड़ में बनी हुई हैं, हालांकि दिल्ली की स्थिति काफी मजबूत है, तो तमिल थलाइवाज बाहर होने के कागार पर खड़ी है और एक हार उन्हें प्लेऑफ्स की दौड़ से बाहर कर देगी. दिल्ली 18 में से 9 मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है और एक जीत उन्हें प्लेऑफ्स का टिकट दिला देगी. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
हार से थलाइवाज का सफर होगा समाप्त
आखिरी पांच से में सिर्फ एक मैच हारने वाली दबंग दिल्ली फॉर्म में वापस लौट चुकी है. दिल्ली के सबसे बेहतरीन रेडर नवीन कुमार (Naveen Kumar) फॉर्म में वापस आ चुके हैं. विजय (Vijay) और संदीप नरवाल (Sandeep Narwal) ने उनकी अनुपस्थिति में रेडिंग विभाग को संभाला था, ऐसे में वो नवीन के साथ दिल्ली के रेडिंग विभाग को मजबूत करेंगे. जोगिंदर नरवाल (Joginder Narwal), मंजित छिल्लर (Manjeet Chhillar) और कृष्ण धुल (Krishan Dhull) के साथ दिल्ली अपने डिफेंस में भी अंक हासिल करना चाहेगी. दिल्ली की हौसले बुलंद होंगे, जब वो थलाइवाज के खिलाफ मैट पर उतरेगी. जबकि दूसरी ओर थलाइवाज की ‘करो या मरो’ की स्थिति बन चुकी है.
टीम हर हाल में जीत हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. मंजित (Manjeet) और अजिंक्य पवार (Ajinkya Pawar) टीम को रेड में अंक दिला रहे हैं, तो सागर राठी (Sagr Rathi) और कप्तान सुरजीत सिंह (Surjeet Singh) डिफेंस संभाल रहे हैं. हालांकि दोनों सीजन के बेस्ट डिफेंडर सागर पिछले मुकाबले में पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे. टीम को हिमांशु (Himanshu) के रुप में एक नया और खतरनाक डिफेंडर्स मिल गया है, जो नवीन को रोकने के इरादे से मैट पर उतरेगा.
क्या कहते हैं आंकड़े
प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में दबंग दिल्ली केसी और तमिल थलाइवाज के बीच अभी तक 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दिल्ली ने 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, तो एक मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ है. तमिल थलाइवाज को अभी भी दिल्ली की खिलाफ पहली जीत का इंतजार है. दोनों के बीच इस सीजन का पहला मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ था.
Pro Kabaddi: प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली पहली टीम बनी Patna Pirates, अब तक के प्रदर्शन पर डालिए एक नजर