Pro Kabaddi League Season 8, Dabang Delhi vs Bengaluru Bulls: शुक्रवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेला गया प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 का 93वां मुकाबला दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) का और बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) के बीच 36-36 स बराबरी पर समाप्त हुआ. दिल्ली ने धमाकेदार शुरुआत की और 8 अंकों की बढ़त बना ली, इसके बाद बुल्स ने वापसी की और पहले हाफ तक स्कोर 19-14 कर दिया. दूसरे हाफ में दिल्ली को लगातार दो बार ऑलआउट कर बुल्स ने 10 अंकों की बढ़त हासिल कर ली. लेकिन पवन को आउट कर दिल्ली ने फिर से वापसी की और स्कोर बराबर कर ली. इस मैच में पवन सहरावत और नवीन कुमार ने अपना अपना सुपर 10 पूरा किया, तो जोगिंदर नरवाल (Joginder Narwal) ने सबसे अधिक चार टैकल प्वाइंट्स हासिल किए.


दिल्ली ने की धमाकेदार शुरुआत


दबंग दिल्ली केसी ने टॉस जीता और बेंगलुरु बुल्स को पहले रेड करने के लिए आमंत्रित किया. पवन सहरावत (Pawan Sehrawat) ने एक अंक लिया और कृष्ण धुल (Krishan Dhull) सेल्फ आउट हुए, तो नवीन कुमार (Naveen Kumar) ने दो डिफेंडर्स को आउट कर अपना वापसी का संकेत दे दिया. इसके बाद दिल्ली के लिए नवीन और बुल्स के लिए पवन ने लगातार अंक हासिल किए और स्कोर 5-5 कर दिया. पवन को शानदार टैकल कर दिल्ली ने सफलता हासिल की, तो उसके बाद नवीन को भी बुल्स की डिफेंस ने टैकल कर लिया.


अबोलफजन मगसोदलू (Abolfazel Maghsodlou) को टैकल कर दिल्ली की डिफेंस ने नवीन को वापसी कराई. 12वें मिनट में बुल्स को ऑलआउट कर दिल्ली ने 13-8 से बढ़त बना ली. दबंग दिल्ली के लगातार तीन रेडर्स को आउट कर बुल्स ने वापसी की कोशिश की. पहला हाफ खत्म हुआ, तो दबंग दिल्ली 18-14 से आगे थी. नवीन कुमार ने शानदार वापसी की और 7 रेड में सात अंक हासिल किए. जबकि पांच रेड में पवन सहरावत सिर्फ एक टच प्वाइंट्स हासिल कर पाए थे.


बुल्स की डिफेंस फॉर्म में लौटी


दूसरे हाफ की शुरुआत में बेंगलुरु बुल्स ने जल्दी ही दिल्ली को ऑलआउट कर दिल्ली की बढ़त को सिर्फ एक अंक तक सीमित कर दी. पवन ने बोनस लेकर स्कोर बराबर कर दिया. दूसरे हाफ में बुल्स की डिफेंस ने शानदार खेल दिखाया और 22-19 से बढ़त बना ली. दिल्ली को 10 मिनट के अंदर दूसरी बार ऑलआउट (All Out) कर बुल्स ने अपनी बढ़त को 10 अंकों तक पहुंचा दिया. पवन ने इस सीजन में अपना 13 सुपर 10 पूरा किया. बुल्स ने जहां दूसरा हाफ में 18 अंक हासिल किए थे, तो दबंग दिल्ली सिर्फ 3 अंक अपने खाते में जोड़ पाई थी.


इसके बाद दिल्ली ने पांच अंक लेकर अपना स्कोर 27 तक पहुंचा दिया. नवीन ने जयदीप (Jaideep) को आउट कर इस सीजन में अपना 8वां सुपर 10 पूरा किया. इसके बाद दिल्ली ने बुल्स को ऑलआउट कर स्कोर 33-34 कर दिया. इसके बाद दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया और 36-36 से मैच टाई हो गया. पवन सहरावत ने 17 अंक हासिल किए.


Pro Kabaddi League: सीजन 8 में जयपुर पिंक पैंथर्स के अब तक के प्रदर्शन पर एक नजर


Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में दबंग दिल्ली केसी के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र