(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pro Kabaddi: जीत के साथ टॉप 6 में जगह बनाना चाहेगी Gujarat Giants, Telugu Titans फेर सकती है उम्मीदों पर पानी
PKL-8: गुजरात जायंट्स और तेलुगू टाइटंस के बीच अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें जायंट्स ने 4 बार बाज़ी मारी है, तो एक बार टाइटंस को जीत मिली है.
Pro Kabaddi League Season 8, Telugu Titans vs Gujarat Giants: बुधवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 105वें मुकाबले में तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) का सामना गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) से होगा. दोनों टीमों की स्थिति काफी नाजुक है. हालांकि गुजरात जायंट्स ने पिछले पांच में से तीन मुकाबले जीतकर वापसी के संकेत दिए हैं लेकिन शुरुआती दौर में खराब प्रदर्शन ने टीम को नाजुक मोड़ पर खड़ा कर दिया है.
जायंट्स ने 17 मुकाबलों में से 6 जीत दर्ज की है और 44 अंकों के साथ 10वें स्थान पर है. इस मुकाबले में जीत उन्हेंन टॉप 6 में पहुंचा देगा लेकिन प्लेऑफ्स की दौड़ से बाहर हो चुकी तेलुगू टाइटंस से सावधान रहना होगा. अब टाइटंस सीजन में दूसरी टीमों का खेल खराब कर सकती है. ये मुकाबला रात 8:30 बजे से शुरु होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
जायंट्स की राह मुश्किल कर सकती है टाइटंस
गुजरात जायंट्स को एक रोमांचक मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स से हार का सामना करना पड़ा था. उस मुकाबले में टीम ने कुल मिलाकर अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अनुभवी रेडर की कमी ने टीम को हार की दहलीज पर पहुंचा दिया. परवेश भैंसवाल (Parvesh Bhainswal) और सुनील कुमार (Sunil Kumar) की डफेंस में वापसी ने जायंट्स की प्लेऑफ्स की उम्मीदों को फिर से जिंदा कर दिया है. परदीप कुमार (Pardeep Kumar) और अजय कुमार (Ajay Kumar) ने रेडिंग विभाग को मजबूती दी है, तो राकेश नरवाल (Rakesh Narwal) की फॉर्म में वापसी ने जायंट्स के हौसले बढ़ा दिए हैं.
टाइटंस भले जीत नहीं रही हो लेकिन दूसरी टीमों को परेशान जरूर कर रही है. अंकित बेनिवाल (Ankit Beniwal) फॉर्म में लौट चुके हैं और रजनीश (Rajnish) भी रेड में लगातार प्रभावित कर रहे हैं. संदीप कंडोला (Sandeep Kandola) जब से फॉर्म में आए हैं, तब से टाइटंस की डिफेंस मजबूत हो गई है. गुजरात जायंट्स के खिलाफ टीम को जीत से कोई फायदा तो नहीं होगा लेकिन विपक्षी टीम की परेशानी जरूर बढ़ जाएगी.
क्या कहते हैं आंकड़े
प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में गुजरात जायंट्स और तेलुगू टाइटंस के बीच 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें जायंट्स ने 4 बार बाज़ी मारी है, तो 1 बार टाइटंस को जीत मिली है. दोनों के बीच इस सीजन की पहली भिड़ंत में गुजरात जायंट्स ने एकतरफा मुकाबले में टाइटंस को मात दी थी.
Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में दबंग दिल्ली केसी के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र