Pro Kabaddi: सीजन के 100वें मुकाबले में गुजरात जांयट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स होंगी आमने सामने
PKL-8: जयपुर पिंक पैंथर्स और गुजरात जायंट्स के बीच प्रो कबड्डी के इतिहास में 9 मुकाबले हुए हैं, जिसमें गुजरात जायंट्स ने 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, तो जयपुर को सिर्फ 2 बार जीत मिली है.
Pro Kabaddi League Season 8, Gujarat Giants vs Jaipur Pink Panthers: सोमवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 का 100वां मुकाबला खेला जाएगा, जहां गुजरात जांयट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स की टीमें आमने-सामने होंगी. जायंट्स की टीम ने इस सीजन के दूसरे हाफ में शानदार प्रदर्शन किया है और लगातार चार मुकाबले जीतकर अंक तालिका में 9वें स्थान पर आ गई है. टीम ने 16 में से 6 मुकाबले जीते हैं और बचे हुए 6 में अच्छा प्रदर्शन कर प्लेऑफ्स में जगह बना सकती है.
दूसरी ओर जयपुर की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रही है हालांकि उन्होंने जायंट्स से एक मुकाबला ज्यादा जीता है और तालिका में 7वें स्थान पर है. दोनों टीमें इस मुकाबले में जीत के इरादे से मैट पर उतरेंगी और जो भी टीम जीतेगी वो तालिका में टॉप 6 टीमों के साथ शामिल हो जाएगी. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरु होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
जीत के साथ टॉप 6 की राह होगी आसान
पिछले मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) की डिफेंस के सामने पैंथर्स के रेडर अपना कमाल नही दिखा पाए थे. 11 सुपर 10 पूरा कर चुके अर्जुन देशवाल (Arjun Deshwal) सिर्फ 6 अंक हासिल कर पाए थे. हालांकि डिफेंस में संदीप धुल (Sandeep Dhull) का फॉर्म जारी रही. गुजरात दूसरे हाफ में अपनी फॉर्म में लौट आई है, उनके रेडर्स और डिफेंडर्स शानदार फॉर्म में हैं. एचएस राकेश (HS Rakesh) और राकेश नरवाल (Rakesh Narwal) ने शुरुआत में लय दिखाई थी, तो अब अजय कुमार (Ajay Kumar) और परदीप कुमार (Pardeep Kumar) ने काभी प्रभावित किया है.
डिफेंस में परवेश भैंसवाल (Parvesh Bhainswal) और कप्तान सुनील कुमार (Sunil Kumar) फॉर्म में लौट चुके हैं. रविंदर पहल (Ravinder Pahal) और गिरिश मारुती एर्नाक को अभी भी अपनी लय की तलाश है और ये दिग्गजों की डिफेंस अगर पैंथर्स के खिलाफ चल गई, तो गुजरात टॉप 6 में पहुंच जाएगी. हालांकि अर्जुन देशवाल और दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) के रहते ये काम आसान नहीं होने वाला और जयपुर तो लगातार जीत रही टीमों को इस सीजन हार का स्वाद चखा चुकी है.
क्या कहते हैं आंकड़े
जयपुर पिंक पैंथर्स और गुजरात जायंट्स के बीच प्रो कबड्डी के इतिहास में 9 मुकाबले हुए हैं, जिसमें गुजरात जायंट्स ने 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, तो जयपुर को सिर्फ 2 बार जीत मिली है. दोनों के बीच सिर्फ एक मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ था. इस सीजन की पहली भिड़ंत में गुजरात जायंट्स ने बाज़ी मारी थी.
Pro Kabaddi League: सीजन 8 में जयपुर पिंक पैंथर्स के अब तक के प्रदर्शन पर एक नजर
Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में दबंग दिल्ली केसी के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र