Pro Kabaddi League इतिहास के दो सबसे बड़े रेडर होंगे आमने सामने, जीत से प्लेऑफ्स की हार होगी आसान
PKL-8: जयपुर पिंक पैंथर्स और यूपी योद्धा के बीच अभी तक 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पैंथर्स ने तीन जीते हैं और तीन मुकाबलों में ही यूपी योद्दा को जीत मिली है.
Pro Kabaddi League Season 8, Jaipur Pink Panther vs UP Yoddha: शुक्रवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 109वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) और यूपी योद्धा (UP Yoddha) आमने-सामने होंगे. जयपुर पिंक पैंथर्स 17 मुकाबलों में से 8 जीतकर अकं तालिका में 51 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं और उसे प्लेऑफ्स में पहुंचने के लिए अभी तम से कम तीन मैच जीतने होंगे.
वहीं यूपी योद्धा 18 मैच में 7 मैच जीत पाई है और 52 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है. दोनों में से जो भी टीम जीतेगी ओ अंत तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी. देखा जाए तो दोनों टीमों के प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मीदें ज़िंदा है लेकिन इस मुकाबले में हार-जीत उनके आगे के सफर को प्रभावित कर सकती है. ये मुकाबला रात 8:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
प्लेऑफ्स की दौड़ में बनी रहना चाहेंगी दोनों टीमें
भले ही यूपी योद्धा अंक तालिका में जयपुर पिंक पैंथर्स के आगे हैं लेकिन ये नहीं भूलना होगा कि उन्होंने एक मैच अधिक खेला है और जयपुर से एक मैच कम जीता है. यूपी के लिए अच्छी बात ये है कि अब परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) भी फॉर्म में लौट चुके हैं और सुरेंदर गिल (Surender Singh) के साथ मिलकर विरोधियों को धूल चटा रहे हैं. डिफेंस में सुमित सांगवान (Sumit Sangwan) के साथ कप्तान नीतेश कुमार (Nitesh Kumar) और आशु सिंह (Ashu Singh) भी कमाल की फॉर्म में हैं.
गुरदीप (Gurdeep) और साहिल (Sahil) ने भी कुछ मुकाबलों में प्रभावित किया है. दूसरी ओर जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम पहले से ज्यादा मजबूत लग रही है. अर्जुन देशवाल (Arjun Deshwal) और दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) रेड में अंक दिला रहे हैं, तो संदीप धुल (Sandeep Dhull) दूसरे हाफ के सबसे खतरनाक डिफेंडर्स में से एक बन गए हैं. साहुल कुमार (Shahul Kumar), विशाल और दीपक सिंह के साथ डिफेंस में पैंथर्स और प्रभावशाली नज़र आती है. हालांकि यूपी की डिफेंस भी काफी मजबूत है और अगर उन्होंने दीपक और अर्जुन को रोक लिया तो मैत का एकतरफा नतीजा निकल सकता है.
क्या कहते हैं आंकड़े
प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में जयपुर पिंक पैंथर्स और यूपी योद्धा के बीच अभी तक 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पैंथर्स ने तीन जीते हैं और तीन मुकाबलों में ही यूपी योद्दा को जीत मिली है. इस मुकाबले में यूपी योद्धा अपना हार का बदला भी लेना चाहेगी, क्योंकि पिछली भिड़ंत में जयपुर ने बाज़ी मारी थी.
Pro Kabaddi: प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली पहली टीम बनी Patna Pirates, अब तक के प्रदर्शन पर डालिए एक नजर