Pro Kabaddi League Season 8, Jaipur Pink Panther vs UP Yoddha: शुक्रवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 109वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) को यूपी योद्धा (UP Yoddha) ने 41-34 से हरा दिया. मैच की शुरुआत में जयपुर ने शानदार खेल दिखाया लेकिन बाद में यूपी ने वापसी की और स्कोर बराबर कर लिया. दूसरे हाफ में सुपर रेड के साथ परदीप ने यूपी को आगे कर दिया. इसके बाद दोनों टीमों के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिली. हालांकि आखिरी पल में सुपर रेड कर परदीप ने यूपी को जीत दिला दी. इस मुकाबले में अर्जुन देशवाल ने सीजन का 200वां और करियर का 300वां रेड प्वाइंट हासिल किया. तो दीपक निवास हुड्डा इतिहास के दूसरे सबसे बड़े रेडर बनने से दो अंक से चूक गए. उन्होंने 5 अंक हासिल किए. इस जीत के साथ यूपी योद्धा चौथे स्थान पर पहुंच गई है.
पैंथर्स ने की शानदार शुरुआत
यूपी योद्धा ने टॉस जीता और जयपुर पिंक पैंथर्स को पहले रेड करने के लिए आमंत्रित किया. जयपुर की ओर से अर्जुन देशवाल (Arjun Deshwal) ने पहला रेड किया. परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) को पहले ही रेड में टैकल कर साहुल कुमार (Sahul Kumar) ने जयपुर का खाथा खोला. डू ऑर डाई रेड में अर्जुन ने शुभम कुमार (Shubham Kumar) को आउट कर पैंथर्स को 5-0 से बढ़त दिला दी. इसके बाद यूपी के आशु सिंह (Ashu Singh) ने पहले दो बार टीम की ऑलआउट बचाई फिर डिफेंस में अर्जुन को आउट कर टीम को 7-7 से बराबरी दिला दी.
हालांकि कुछ देर बाद ही पैंथर्स ने योद्धाओं को ऑलआउट कर दिया. अर्जुन ने लगातार तीन अंक और हासिल किया और पैंथर्स को 15-10 से आगे कर दिया. इसके बाद यूपी ने दोनों विभाग में अच्छा खेल दिखाया और वापसी की. सुरेंदर गिल (Surender Gill) रेड से दो अंक लेकर आए उसके बाद अर्जुन को योद्धाओं ने टैकल स्कोर अंत को कम किया. पहले हाफ में जयपुर सिर्फ एक अंक से आगे थी और स्कोर 19-18 रहा.
परदीप ने सुपर रेड से बदला मैच का नतीजा
दूसरे हाफ की पहली ही रेड में परदीप नरवाल ने सुपर रेड कर जयपुर को ऑलआउट (All Out) कर दिया. हालांकि यूपी योद्धा की डिफेंस अर्जुन को नही रोक पाई और उन्होंने इस सीजन का अपना 12वां सुपर 10 पूरा किया. इसके बाद दोनों टीमों ने डिफेंस में शानदार टैकल कर गेम को धीमा कर दिया. इसके बाद परदीप नरवाल ने सुपर रेड कर अपना सुपर 10 पूरा किया. अगली रेड में परदीप को सुपर टैकल कर जयपुर ने यूपी की बढ़त को कम कर दिया.
सुरेंदर गिल (Surender Gill) को डू ऑर डाई में टैकल कर जयपुर ने स्कोर 33-33 से बराबर कर दिया. इसके बाद अर्जुन को टैकल कर योद्धा आगे हो गई. परदीप ने विशाल को आउट कर टीम को 2 अंकों से आगे कर दिया. दीपक को नितेश सिंह (Nitesh Singh) ने टैकल कर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. आखिरी रेड में सुपर रेड कर योद्धाओं को शानदार जीत दिला दी. इस मैच में तीन सुपर रेड के साथ परदीप ने लगातार दूसरा सुपर 10 पूरा किया.
Pro Kabaddi: प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली पहली टीम बनी Patna Pirates, अब तक के प्रदर्शन पर डालिए एक नजर