Pro Kabaddi: जयपुर पिंक पैंथर्स से हार का बदला लेने उतरेगी दबंग दिल्ली केसी, दोनों टीमों के डिफेंडर्स पर होगी सबकी निगाहें
PKL-8: Jaipur Pink Panthers और Dabang Delhi KC के बीच 17 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें जयपुर पिंक पैंथर्स को 8 मुकाबलों में जीत मिली है, तो 7 बार दबंग दिल्ली ने बाज़ी मारी है.
Pro Kabaddi League Season 8, Jaipur Pink Panthers vs Dabang Delhi KC: गुरुवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले जाने वाले प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 90वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jailpur Pink Panthers) का सामना दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) से होगा. दिल्ली की टीम जहां 9 मुकाबले जीतकर पहले स्थान पर हैं, तो पैंथर्स को 14 में से 6 मुकाबलों में जीत मिली है, तो 6 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. इस सीजन की पहली हार दबंग दिल्ली को जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ ही मिली थी. इस मुकाबले में दिल्ली के दबंग पैंथर्स हार का बदला लेकर शीर्ष स्थान पर अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेंगे. ये मुकाबला शाम के 7:30 बजे से शुरु होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
हार का बदला देना चाहंगे दिल्ली के दबंग
सीजन 8 में दबंग दिल्ली ने सबसे बड़ी चिंता को दूर कर दिया है और नवीन कुमार (Naveen Kumar) के बिना टीम ने जीतना सीख लिया है. पिछले दोनों मुकाबलों में शानदार खेल की बदौलत जीत दर्ज करने वाली मंजीत छिल्लर (Manjeet Chhilar) की टीम जयपुर की खिलाफ अपनी हार का बदला लेने उतरेगी. नवीन के अनुपस्थिति में आशु मलिक (Ashu Malik) और विजय ने रेडिंग विभाग को संभाल लिया है, तो मंजीत कप्तानी के साथ डिफेंस में भी निखर कर सामने आ चुके हैं. जोगिंदर नरवाल (Joginder Narwal) और जीवा कुमार (Jeeva Kumar) को रेडर्स से गलतियां करवानी होगी.
हालांकि अर्जुन देशवाल (Arjun Deshwal) को रोकना आसान काम रही है. साथ में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) का अनुभव टीम को कठिन परिस्थितियों से निकालने का काम कर रहा है. संदीप धुल (Sandeep Dhull) और साहुल कुमार (Sahul Kumar) ने टीम की डिफेंस की रूप-रेखा ही बदल दी है. इनके आने से टीम की डिफेंस काफी मजबूत हुई है. जहां पलटन जीत के साथ टॉप चार में जगह बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, तो वहीं मंजीत छिल्लर की टीम इस मैच को जीतकर अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी.
क्या कहते हैं आंकड़े
दोनों टीमों के बीच प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में 17 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें जयपुर पिंक पैंथर्स को 8 मुकाबलों में जीत मिली है, तो 7 बार दबंग दिल्ली ने बाज़ी मारी है. दोनों क बीच दो मुकबाले टाई भी रहे हैं, जबकि इस सीजन के पहले मुकाबले में जयपुर ने दिल्ली को हराया था.
Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में दबंग दिल्ली केसी के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र