Pro Kabaddi: आज U Mumba से पंगा लेने मैट पर उतरेगी UP Yoddha, हारने वाली टीम होगी Playoffs से बाहर
PKL-8: यूपी योद्धा और यू मुंबा के बीच अभी तक 7 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें मुंबा को तीन जीत मिली है, तो तीन ही मुकाबलों में योद्धाओं ने बाजी मारी है.
![Pro Kabaddi: आज U Mumba से पंगा लेने मैट पर उतरेगी UP Yoddha, हारने वाली टीम होगी Playoffs से बाहर kabaddi pkl-8 Khel Samachar pkl playoffs kabaddi samachar kabaddi points table up Yoddha u mumba pro kabaddi league 2021-22 Pro Kabaddi: आज U Mumba से पंगा लेने मैट पर उतरेगी UP Yoddha, हारने वाली टीम होगी Playoffs से बाहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/17/b7070854eaaceef43da54b26e8457873_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pro Kabaddi League Season 8, UP Yoddha vs U Mumba: गुरुवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 124वें मुकाबले में यूपी योद्धा (UP Yoddha) का सामना यू मुंबा (U Mumba) से होगा. यूपी योद्धा 12 में से 9 मुकाबले जीत चुकी है और 63 अंकों के साथ वो तीसरे स्थान पर हैं. दूसरी ओर यू मुंबा की स्थिति थोड़ी नाजुक है. वो 20 में से 7 मुकाबले जीतकर 53 अंकों के साथ 9वें स्थान पर मौजूद है. हालांकि इसके बाद भी उन्हें एक मैच और खेलना है.
इस मुकाबले में दोनों के लिए करो या मरो की स्थिति है. जो भी टीम इस मुकाबले को जीते वो प्लेऑफ्स की रेस में बनी रहेगी और हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
जीत से मिलेगी प्लेऑफ्स की टिकट
आज शाम को पूरे कबड्डी फैंस की नज़र यूपी योद्धा और यू मुंबा के बीच होने वाले मुकाबले पर होगी. इस मुकाबले में हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा. हालांकि यूपी योद्धा अच्छी लय में है और उनके सबसे बड़े रेडर परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) फॉर्म में लौट चुके हैं, साथ में सुरेंदर गिल (Surender Gill) की मल्टी प्वाइंट्स रेड करने की क्षमता ने टीम को एक मजबूत पक्ष बना दिया है. डिफेंस में सुमित सांगवान (Sumit Sangwan) और कप्तान नीतेश कुमार (Nitesh Kumar) की टैकल ने अकेले कई मैच जिताए हैं. हालांकि जब योद्धा मैट पर उतरेंगे, तो उनके सामने इतिहास के सबसे बड़े डिफेंडर में से एक फजल अत्राचली होंगे.
उनके साथ रिंकु (Rinku) और राहुल सेठपाल (Rahul Sethpal) की जोड़ी ने इस सीजन के पिछले कुछ मुकाबलों में कामाल का प्रदर्शन किया है. रेडिंग विभाग में वी अजीत कुमार (V Ajith Kumar) चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं और विरोधी टीम के लिए खतरा बन चुके हैं. अजीत के साथ अभिषेक सिंह (Abhishek Singh) की बेहतरीन फॉर्म योद्धाओं के लिए चिंताजनक हो सकती हैं. कुल मिलाकर आज एक धमाकेदार मुकाबले देखने को मिलने वाला है और इस मैच का परिणाण प्लेऑफ्स के समिकरण को साफ कर देगा.
क्या कहते हैं आंकड़े
प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में यूपी योद्धा और यू मुंबा के बीच अभी तक 7 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें मुंबा को तीन जीत मिली है, तो तीन ही मुकाबलों में योद्धाओं ने बाजी मारी है. दोनों के बीच एक मुकाबला टाई रहा है, जो इस सीजन ही खेला गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)