Pro Kabaddi League Season 8, U Mumba vs Jaipur Pink Panthers: मंगलवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 119वें मुकाबले में यू मुंबा (U Mumba) को जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने 44-28 से हरा दिया. इस जीत के साथ पैंथर्स 57 अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई है. हार के बाद यू मुंबा 9वें स्थान पर पहुंच गई है, हालांकि प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मीद अभी भी बरकरार है. इस मुकाबले में अर्जुन देशवाल ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और 17 अंकों के साथ सुपर 10 पूरा किया. यू मुंबा की ओर से वी अजीत कुमार ने 11 अंक हासिल किए.
पिंक पैंथर्स ने की धमाकेदार शुरुआत
यू मुंबा ने टॉस जीता और जयपुर पिंक पैंथर्स को पहले रेड करने के लिए आमंत्रित किया. अर्जुन देशवाल (Arjun Deshwal) ने पहले ही रेड में राहुल सेठपाल (Rahul Sethpal) को आउट कर टीम का खाता खोला. अभिषेक सिंह (Abhishek Singh) को टैकल कर बृजेंद्र चौधरी ने जयपुर को डिफेंस में भी स्कोर की शुरुआत कर दी. वी अजित कुमार (V Ajith Kumar) ने सफल रेड के साथ मैच में यू मुंबा को पहला अंक दिलाया. इसके बाद उन्होंने एक ही रेड में पैंथर्स के तीन डिफेंडर्स को आउट कर स्कोर 5-2 कर दिया. अर्जुन ने फजल अत्राचली (Fazel Atrachali) को आउट कर मुंबा की डिफेंस को कमजोर कर दिया.
बृजेंद्र ने वी अजीत को आउट कर स्कोर 6-6 से बराबर कर दिया. इसके बाद जयपुर ने डिफेंस में शानदार प्रदर्शन किया और मुंबा पर 11-8 से बढ़त बना ली. यू मुंबा को डिफेंस में अभी तक एक भी अंक नहीं मिला था, जिसकी बदौलत जयपुर ने उन्हें ऑलआउट कर 15-9 से बढ़त बना ली. हालांकि इसके बाद फजल और रिंकु (Rinku) ने डिफेंस दो बेहतरीन टैकल किए और पहले हाफ तक बढ़त को कम करते हुए स्कोर 17-14 कर दिया.
अर्जुने देशवाल के मल्टी प्वाइंट रेड्स ने मुंबा से छीना मैच
दूसरे हाफ की शुरुआत में अभिषेक ने खाली रेड की और बृजेंद्र ने शानदार रेड कर पैंथर्स की बढ़त और बढ़ा दी. इसके बाद वी अजीत कुमार ने सुपर रेड कर स्कोर 18-18 से बराबर कर दिया. इसके बाद विशाल (Vishal) और बृजेंद्र ने शानदार डिफेंल किया और जयपुर को 22-19 से आगे कर दिया. वी अजीत ने मुकाबले का तीसरा मल्टी प्वाइंट्स रेड किया और अपना सुपर 10 पूरा किया. बृजेंद्र चौधरी (Brijendra Chaudhary) ने रिंकू को आउट कर पैंथर्स का ऑलआउट बचा लिया और नीतिन रावल (Nitin Rawal) ने अभिषेक को सुपर टैकल कर चार अंकों की बढ़त हासिल कर ली.
वी अजीत को सुपर टैकल कर जयपुर ने यू मुंबा को और पीछे ढकेल दिया. इसके बाद अर्जुन ने सुपर रेड कर अपना सुपर 10 पूरा किया और मुंबा को हार के मुंह में पहुंचा दिया. इसके बाद पैंथर्स की डिफेंस ने मुंबा को दूसरी बार ऑलआउट कर अपनी जीत सुनिश्चित कर ली. आखिरी रेड में अर्जुन ने एक और सुपर रेड कर धमाकेदार जीत दर्ज कर ली.
Pro Kabaddi: प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली पहली टीम बनी Patna Pirates, अब तक के प्रदर्शन पर डालिए एक नजर