Pro Kabaddi League Season 8, Puneri Paltan vs U Mumba: बुधवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले जाने वाले प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 89वें मुकाबले में महाराष्ट्र की दो टीमें आमने सामने होंगी. यूपी योद्धा (UP Yoddha) को पिछले मुकाबले में हराकर जीत की हैट्रिक लगाने वाली पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) आज रात के दूसरे मुकाबले में यू मुंबा (U Mumba) का सामना करेगी.


जहां यू मुंबा मिले-जुले प्रदर्शन के साथ लगातार टॉप 6 में बनी हुई है, तो पुनेरी पलटन ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी की है और एक और जीत उन्हें सीधे टॉप 6 में पहुंचा देगा. यू मुंबा ने भी दूसरे हाफ में ज्यादा बेहतर खेल दिखाई है और वो तालिका में पांचवें स्थान पर है. ये मुकाबला रात 8:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.


जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी पलटन


पिछले तीन मुकाबलों में लगातार तीन जीत दर्ज करने वाली पुनेरी पलटन अपना आत्मविश्वास हासिल कर चुकी है. टीम भले ही 11वें स्थान पर है लेकिन एक जीत उन्हें सीधे टॉप 6 में पहुंचा देगी. पलटन ने इस सीजन मजबूत टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है. सीजन के दूसरे हाफ में नीतिन तोमर (Nitin Tomar) से लेकर अभिनेश नादराजन (Abhinesh Nadrajan) तक सभी लय में नजर आ रहे हैं. मोहित गोयत (Mohit Goyat) टीम के इक्का साबित हो रहे हैं, तो असलम इनामदार (Aslam Inamdar) लगातार अविश्वसनीय प्रदर्शन कर रहे हैं. यू मुंबा के खिलाफ पलटन की लय बरकरार रही तो वो जीत का चौका लगा लेनें.


इस सीजन यू मुंबा की डिफेंस सबसे कमजोर कड़ी रही है. प्रिंस (Prince) और रिंकु (Rinku) ने कुछ मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन कप्तान फजल अत्राचली (FAzal Atrachali) पूरे सीजन में कभी भी लगातार दो मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. रेडिंग विभाग में वी अजीत कुमार (V Ajith Kumar) चोट से वापसी के बाद अभी भी अपनी लय तलाश रहे हैं, तो अभिषेक सिंह (Abhishek Singh) का कोई जवाब नहीं है. पलटन से बदला लेना है तो मुंबा को हर विभाग में अच्छा खेल दिखाना होगा नहीं तो पलटन कभी भी मैच का रुख पलट सकती है.


क्या कहते हैं आंकड़े


प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में यू मुंबा और पुनेरी पलटन के बीच 17 मुकाबले हुए हैं, जिसमें यू मुंबा को 9 मुकबलों में जीत मिली है, तो पलटन ने उन्हें 6 बार मात दी है. दोनों के बीच दो मुकाबले बरबरी पर भी समाप्त हुए हैं. भले ही कागज पर यू मुंबा का पलड़ा भारी है लेकिन इस सीजन के पहले मुकाबले में यू मुंबा को पुनेरी पलटन ने एकतरफा मुकाबले में रौंद दिया था.


Pro Kabaddi League: सीजन 8 में जयपुर पिंक पैंथर्स के अब तक के प्रदर्शन पर एक नजर


Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में दबंग दिल्ली केसी के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र