Tamil Thalaivas Performance so far in Pro Kabaddi league 2021-22: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के सीजन 8 में अब तक सबसे अधिक टाई मैच खेलने वाली तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) की कहानी पहले से इस सीजन बेहतर रही है. तेलुगू टाइटंस के साथ टाई खेलकर अपने सीजन का आगाज करने वाली थलाइवाज कहां, जानती थी कि इस सीजन वो सबसे अधिक टाई खेलने वाली टीम बन जाएगी. टीम ने शानदार डिफेंस दिखाया है और अपने डिफेंस के बदौलत ही टीम ने हारते हुए कई मुकाबलों को टाई कराने में सफलता हासिल की. कप्तान सुरजीत सिंह और सागर की डिफेंस के आगे बड़े बड़े रेडर जाने से कतराते हैं.


टाइटंस के साथ टाई से हुई सीजन की शुरुआत


तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) के खिलाफ टीम का पहला मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ, तो दूसरे मुकाबले में पवन सहरावत (Pawan Sehrawat) एंड कंपनी ने थालाइवाज को हरा दिया. इसके बाद अगले छह मुकाबलों तक सुरजीत की सेना अजेय रही लेकिन सिर्फ तीन जीत नसीब हुई. पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) को हराकर जीत की पटरी पर लौटी थलाइवाज ने दबंग दिल्ली (Dabang Delhi), पटना पायरेट्स (Patna Pirates) और यू मुंबा (U Mumba) को बराबरी पर रोका, तो हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers), यूपी योद्धा (UP Yoddha) और को हराकर शीर्ष की 6 टीमों में जगह बना ली. इस दौरान टीम ने शानदार डिफेंस दिखाया, तो मंजीत रेडिंग विभाग में अकेले टीम की नइया पार करा रहे थे.


लगातार छह मुकाबलों तक रही अजेय


डिफेंडिंग चैंपियन बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) के खिलाफ हार ने टीम की किस्मत ही बदल दी और टीम को अगली जीत दर्ज करने के लिए छह मुकाबलों को इंतजार करना पड़ा. इस दौरान थलाइवाज को पटना और गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) से हार का सामना करना पड़ा, तो जयपुर के खिलाफ खेले गए दोनों मुकाबले बराबरी पर समाप्त हुए. बुल्स को एक तरफा मुकाबले में रौंदकर टीम फिर से जीत की पटरी पर लौट चुकी है और अब गलतियों के लिए समय नहीं बचा है. प्लेऑफ्स की दौड़ में बने रहने के लिए टीम को आने वाले मुकाबलों में हार से बचना होगा.


सुरजीत और सागर जैसा कोई नहीं


सुरजीत सिंह (Surjeet Singh) और सागर (Sagar) इस सीजन के सबसे बेस्ट डिफेंडर्स में से एक हैं, दोनों ने मिलकर 88 बार खिलाड़ियों को टैकल किया है, तो 9 हाई-5 भी लगा चुके हैं, जो कि पटना के बाद दूसरी ऐसी टीम है जिनके डिफेंडर्स ने 9 हाई-9 पूरा किया है. रेडिंग विभाग की जिम्मेदारी मंजित (Manjeet) और अजिंक्य पवार (Ajinkya Pawar) पर है. दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 150 से अधिक टैकल प्वाइंट्स हासिल किए हैं. तमिल थलाइवाज को प्लेऑफ्स में पहुंचकर इतिहास रचना है, तो इन चारों खिलाड़ियों को अपनी लय बरकरार रखनी होगी.  


Pro Kabaddi League: सीजन 8 में जयपुर पिंक पैंथर्स के अब तक के प्रदर्शन पर एक नजर


Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में दबंग दिल्ली केसी के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र