Pro Kabaddi: आज के पहले मुकाबले में पंगा लेंगी Tamil Thalaivas और UP Yodhha , जीत से प्लेऑफ्स का खुलेगा दरवाजा
PKL-8: तमिल थलाइवाज और यूपी योद्धा के बीच अब तक 9 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दोनों टीमों ने 3-3 जीत दर्ज की है और तीन मुकाबले बराबरी पर समाप्त हुए हैं.
![Pro Kabaddi: आज के पहले मुकाबले में पंगा लेंगी Tamil Thalaivas और UP Yodhha , जीत से प्लेऑफ्स का खुलेगा दरवाजा kabaddi pkl-8 tamil thalaivas up yoddha head to head pardeep narwal pro kabaddi league 2021-22 kabaddi points table kabaddi score kabaddi live Pro Kabaddi: आज के पहले मुकाबले में पंगा लेंगी Tamil Thalaivas और UP Yodhha , जीत से प्लेऑफ्स का खुलेगा दरवाजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/09/d9cc77f4a907974d865cbf1f92d6b60f_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pro Kabaddi League Season 8, Tamil Thalaivas vs UP Yoddha: बुधवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 104वें मुकाबले में तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) और यूपी योद्धा (UP Yoddha) आमने सामने होंगी. दोनों टीमों की डिफेंस में इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि तमिल थलाइवाज के सुरजीत सिंह, सागर राठी और यूपी योद्धा के नीतेश कुमार के साथ सुमित सांगवान ने टॉप 10 डिफेंडर्स में अपना नाम बरकरार रखा है.
अंक तालिका में भी दोनों टीमों की स्थिति में ज्यादा अंतर नहीं हैं, थलाइवाज 5 मैच जीतकर 45 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है, तो यूपी योद्धा 6 मुकाबले में जीत दर्ज कर 7वें स्थान पर है. इस मुकाबले में जीतने वाली टीम टॉप 6 टीमों के साथ प्लेऑफ्स की दौड़ में शामिल हो जाएंगी. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरु होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
जीत के साथ टॉप 6 में जगह बनाने की कोशिश
लगातार चार मुकाबले हारने के बाद यूपी योद्धा सीजन की सबसे कमजोर टीम को हराकर जीत की पटरी पर लौट आई है. हालिया फॉर्म योद्धाओं के लिए चिता की विषय बन चुका है. लगातार रेड में जूझ रहे परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) टीम की सबसे बड़ी चिंता है. हालांकि सुरेंदर गिल (Surender Gill) और श्रीकांत जाधव (Srikanth Jadhav) लगातार टीम को अंक दिला रहे हैं. डिफेंस में नीतेश कुमार (Nitesh Kumar) के साथ सुमित सांगवान (Sumit Sangwan) को असफल टैकल से बचना होगा.
गुरदीप सिंह (Gurdeep Singh) और शुभम कुमार (Shubham Kumar) नई आशा की किरण बनकर उभरे हैं लेकिन थलाइवाज के मंजित (Manjeet) और अंजिक्य पवार (Ajinkya Pawar) शानदार फॉर्म में हैं और बेहतर डिफेंस के खिलाफ कैसे प्रदर्शन करने है, वो जानते हैं. डिफेंस में सुरजीत सिंह (Surjeet Singh) और सागर (Sagar) ने शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन भवानी राजपूत, साहिल गुलिया (Sahil Gullia) और मोहित की खराब फॉर्म टीम को जीत से दूर कर दे रही है.
क्या कहते हैं आंकड़े
प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में तमिल थलाइवाज और यूपी योद्धा के बीच 9 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दोनों टीमों ने 3-3 जीत दर्ज की है और तीन मुकाबले बराबरी पर समाप्त हुए हैं. दोनों के बीच इस सीजन की पहली भिड़ंत में तमिल थलाइवाज ने बाज़ी मारी थी.
Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में दबंग दिल्ली केसी के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)