Pro Kabaddi League Season 8, Tamil Thalaivas vs UP Yoddha: बुधवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 104वें मुकाबले में तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) को यूपी योद्धा (UP Yoddha) ने 41-39 से हरा दिया. इस जीत के साथ यूपी योद्धा पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. दोनों टीमों ने पहले रेड में लगातार अंक हासिल किए और एक दूसरे को पीछे छोड़ने की कोशिश की. हालांकि दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने ऑलराउंड खेल दिखाया, जिसकी वजह से आखिरी रेड में मैच का फैसला हुआ. इस मुकाबले में सुरेंदर गिल ने सबसे अधिक अंक हासिल किए, तो परदीप नरवाल और मंजीत ने अपना अपना सुपर 10 पूरा किया. इस मैच में सुमित सांगवान ने पांच टैकल प्वाइंट्स अर्जित किए, तो सागर ने तीन खिलाडियों को मैट से बाहर भेजा.


पहले हाफ में दोनों टीम के डिफेंडर्स रहे फेल


तमिल थलाइवाज ने टॉस जीता और यूपी योद्धा को पहले रेड करने के लिए आमंत्रित किया. परदीप नरवाल यूपी की ओर से पहली रेड करने आए लेकिन खाता सुरेंदर गिल ने खोला. मंजीत ने थलाइवाज के लिए पहला अंक हासिल किया. इसके बाद अजिंक्य पवार (Ajinkya Pawar) और मंजीत ने सफल रेड के जरिए टीम को बढ़त दिलाई. परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) ने सुपर रेड कर यूपी योद्धा को 7-7 से बराबरी दिला दी. इस मुकाबले में दोनों टीमें रेड में अंक हासिल कर रही थीं. तमिल थलाइवाज ने श्रीकांत जाधव को सुपर टैकल कर दिया.


गुरदीप सांगवान (Gurdeep Sangwan) ने अजिंक्य को टैकल कर यूपी को डिफेंस में मैच का पहला अंक दिलाया. परदीप ने बचे हुए दोनों में से एक डिफेंडर को आउट कर थलाइवाज को ऑलआउट के करीब पहुंचा दिया. परदीप नरवाल आज शानदार फॉर्म में थे और लगातार 6 अंक लेकर टीम को बढ़त दिला दी. हिमांशु ने पहले हाफ से ठीक पहले सुपर रेड कर थलाइवाज को फिर से आगे कर दिया. पहले हाफ में तमिल थलाइवाज 22-20 से आगे थी.


परदीप और सुरेंदर ने यूपी के पक्ष में किया मैच


दूसरे हाफ में सुमित सांगवान (Sumit Sangwan) ने मंजीत को सुपर टैकल किया. सुरेंदर गिल ने दूसरे हाफ में फिर से कमाल दिखाया और मल्टी प्वाइंट्स रेड कर यूपी को आगे कर दिया. दूसरी ओर परदीप भी फॉर्म में लौट चुके थे और उन्होंने अपना सुपर 10 पूरा किया. अजिंक्य पवार (Ajinkya Pawar) को सुमित ने टैकल कर थलाइवाज को दूसरी बार ऑलआउट कर दिया. थलाइवाज ने पहले परदीप को टैकल किया फिर मंजीत ने रेड कर स्कोर 31-32 कर दिया और इस सफल रेड के साथ मंजीत (Manjeet) ने अपना सुपर 10 पूरा किया.


हालांकि सुरेंदर गिल (Surender Gill) ने फिर से दो प्वाइंट लिया और अपना सुपर 10 पूरा किया. दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने दोनों विभाग में शानदार प्रदर्शन किया. हुमांशु को सुमित ने टैकल कर दो अंकों की पढ़त बना ली. इसके बाद दोनों टीमों ने मैच को अपने नाम करने के लिए पूरा कोशिश की लेकिन आखिरकार यूपी योद्धा ने जीत दर्ज कर ली. इस जीत के साथ यूपी योद्धा अंत तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई.


Pro Kabaddi: ये तीन टीम प्रो कबड्डी सीजन 8 के प्लेऑफ्स में पहुंचने की हैं सबसे बड़ी दावेदार, बुल्स और बंगाल की हालत खराब


Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में दबंग दिल्ली केसी के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र