Pro Kabaddi: क्या आज रात तमिल थलाइवाज के सुरजीत सिंह और सागर की डिफेंस का तोड़ ढूंढ पाएंगे तेलुगू टाइटंस के रेडर?
PKL-8: तमिल थवाइलज को 14 में से सिर्फ 4 मुकाबलों में हार मिली है लेकिन 4 में ही वो जीत दर्ज कर पाई है, जिसकी वजह से वो 39 अकों के साथ 10वें स्थान पर है.
![Pro Kabaddi: क्या आज रात तमिल थलाइवाज के सुरजीत सिंह और सागर की डिफेंस का तोड़ ढूंढ पाएंगे तेलुगू टाइटंस के रेडर? kabaddi pkl-8 telugu titans vs tamil thalaivas head to head key players to watch surjeet singh rohit kumar sagar ankit beniwal pro kabaddi league 2021-22 Pro Kabaddi: क्या आज रात तमिल थलाइवाज के सुरजीत सिंह और सागर की डिफेंस का तोड़ ढूंढ पाएंगे तेलुगू टाइटंस के रेडर?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/03/baf3d9c9f159a448509fdd3e1d048b22_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pro Kabaddi League Season 8, Telugu Titans vs Tamil Thalaivas: गुरुवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में दक्षिण भारत की दो टीमें आमने-सामने होंगी. प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 91वें मुकाबले में तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) का सामना तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) से होगा. तमिल थवाइलज को 14 में से सिर्फ 4 मुकाबलों में हार मिली है लेकिन 4 में ही वो जीत दर्ज कर पाई है. टीम 39 अकों के साथ 10वें स्थान पर हैं लेकिन एक जीत उन्हें टॉप 4 में एंट्री दिला देगी.दूसरी ओर तेलुगू टाइटंस की प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मीदें धुंधली होती जा रही है. टीम को 14 में से सिर्फ एक जीत मिली है और प्लेऑफ्स की राह मुश्किल हो चुकी है. टाइटंस के हालिया फॉर्म को फायदा उठाते हुए थलाइवाज जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. ये मुकाबला रात के 8:30 बजे से शुरु होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
एक जीत से टॉप 4 में पहुंचेगी थलाइवाज
टाइटंस की शुरुआत इस सीजन सबसे खराब रही थी और अभी भी टीम जीत के लिए बेकरार है. टीम में कई अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन सभी को एक समय पर प्रदर्शन करना होगा. रजनीश (Rajnish), आदर्श टी (Adarsh T) और अंकित बेनिवाल (Ankit Beniwal) ने रेडिंग विभाग में एक साथ मिलकर प्रदर्शन नहीं किया है. डिफेंस में संदीप कंडोला (Sandeep Kandola) लगातार बेहतर कर रहे हैं, लेकिन आकाश चौधरी (Akash Chaudhary) और सुरेंदर सिंह (Surender Singh) की गलतियों की वजह से टीम जीतते हुए मैच में भी पिछड़ जा रही है. रोहित कुमार (Rohit Kumar) टीम की सही दिशा को अभी तक ढूंढ रहे हैं. दूसरी ओर थलाइवाज का हाल थोड़ा बेहतर है.
टीम भले ही 10वें स्थान पर है लेकिन एक जीत उन्हें टॉप 4 में जगह दिला देगी. मंजित (Manjeet) इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जो लगातार टीम के रेड प्वाइंट्स दिला रहे हैं. डिफेंस में सुरजीत सिंह (Surjeet Singh) और सागर (Sagar) का तोड़ अभी भी रेडर्स ढूंढ रहे हैं. अजिंक्य पवार (Anjinkya Pawar) और साहिल गुलिया ने शुरुआती सात खिलाड़ियों के साथ अच्छा फॉर्म दिखाया है. टाइटंस की डिफेंस को तोड़ने की जिम्मेदारी मंजित और अजिंक्य उठाएंगे, तो सुरजीत,सागर और साहिल के साथ अभिषेक और मोहित उनके रेडर्स को अंक लेने से रोकने की कोशिश करेंगे.
क्या कहते हैं आंकड़े
तेलुगू टाइटंस और तमिल थलाइवाज के बीच प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में 9 मुकाबले हुए हैं, जिसमें तमिला थलाइवाज को टाइटंस ने 5 बार हराया है, तो तीन बार उन्हें हार का भी सामना करना पड़ा है. दोनों के बीच एक मुकाबला बराबरी पर भी समाप्त हुआ है, जबकि इस सीजन दोनों के बीच का पहला मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ था.
Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में दबंग दिल्ली केसी के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)