Pro Kabaddi League Season 8, UP Yoddha vs Patna Pirates: बुधवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले जाने वाले प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 88वें मुकाबले में यूपी योद्धा (UP Yoddha) का सामना पटना पायरेट्स (Patna pirates) से होगा. दोनों टीमों का पिछले पांच मुकाबलों में एक जैसा प्रदर्शन रहा है, दोनों को 2-2 जीत मिली है और तीन-तीन हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि पटना पायरेट्स 8 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है, तो यूपी योद्धा 5 मैट जीतकर छठे स्थान पर है. टीमें इस सीजन प्लेऑफ्स में पहुंचने की प्रबल दावेदार हैं. हालांकि यूपी योद्धा की लगातार तीन हार उनके लिए चिंता का विषय बन गया है. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी योद्धा
बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ डिफेंस में शानदार प्रदर्शन करने वाली यूपी योद्धा रेडिंग विभाग में पूरी तरह फ्लॉप रही थी और उसे लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी थी. नीतेश कुमार (Nitesh Kumar), सुमित सांगवान (Sumit Sangwan), आशु सिंह (Ashu Singh) की तिकड़ी अभी भी सबसे मजबूट डिफेंस में से एक है. रेडिंग में श्रीकांत जाधव (Srikant Jadhav), परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) और सुरेंदर गिल (Surender Gill) से फॉर्म में लौटने की उम्मीद है. पटना की डिफेंस के साथ रेडिंग विभाग काफी मजबूत है.
सचिन तंवर (Sachin Tanwar), मोनू गोयत (Monu Goyat) और प्रशांत राय (Prashanth Rai) ने शानदार प्रदर्शन किया है, तो नीरज कुमार (Neeraj Kumar) सुनील (Sunil) और मोहम्मद्रेजा चियानेह (Mohammadreza) ने रेडर्स पर लगाम लगाने का काम किया है. गुमान सिंह (Guman Singh) और साजिन चंद्रशेखर (Sajin Chandrashekhar) पटना को और मजबूत कर रहे हैं. देखा जाए तो यूपी योद्धा के खिलाफ पटना पायरेट्स ज्यादा मजबूत लग रही है लेकिन यूपी की डिफेंस इतनी खतरनाक है कि अपने दम पर मैच का रुख पलट सकती है.
क्या कहते हैं आंकड़े
प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में पटना पायरेट्स और यूपी योद्धा के बीच अभी तक 9 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें योद्धाओं ने 6 मैच जीते हैं, तो 4 बार ही यूपी योद्धा को पटना पायरेट्स से हार का सामना करना पड़ा है. दोनों के बीच एक मुकाबला बराबरी पर भी समाप्त हुआ है, जबकि इन दोनों के बीच खेले गए पहले मुकाबले में यूपी योद्धा ने रोमांचक मुकाबले में एक अंक से जीत हासिल की थी.
Pro Kabaddi League: सीजन 8 में जयपुर पिंक पैंथर्स के अब तक के प्रदर्शन पर एक नजर
Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में दबंग दिल्ली केसी के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र