Pro Kabaddi: जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से पटना पायरेट्स के खिलाफ आज मैट पर उतरेगी गुजरात जायंट्स
PKL-8: गुजरात जायंट्स और पटना पायरेट्स के बीच प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में अभी तक 8 मुकबाले हुए हैं, जिसमें जायंट्स ने 5 मैचों में जीत दर्ज की है तो पायरेट्स को सिर्फ 3 बार जीत मिली है.
![Pro Kabaddi: जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से पटना पायरेट्स के खिलाफ आज मैट पर उतरेगी गुजरात जायंट्स kabaddi pkl gujarat giants vs patna pirates head to head key players to watch monu goyat prashanth rai ravinder pahal pro kabaddi league 2021-22 Pro Kabaddi: जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से पटना पायरेट्स के खिलाफ आज मैट पर उतरेगी गुजरात जायंट्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/04/923541b514d82e3634953f9a8d1aa9ae_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pro Kabaddi League Season 8, Gujarat Giants vs Patna Pirates: शुक्रवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले जाने वाले प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 94वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) का सामना पटना पायरेट्स (Patna Pirates) से होगा. दोनों टीमों के पिछले पांच मुकाबलों में नजर डालें, तो प्रदर्शन एक समान नजर आएगा. दोनों को पिछले पांच में से तीन मुकाबलों में जीत मिली है, गुजरात को सिर्फ एक बार हार का सामना करना पड़ा है, तो पटना की पायरेट्स दो बार हार चुकी है. इसके बावजूद पायरेट्स अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं और इस मुकाबलें को जीतकर, वो पहले स्थान दूसरे स्थान पर पहुंच सकती है. अगर गुजरात को जीत मिलती है, तो वो 10वें स्थान पर पहुंच पाएगी. ये मुकाबला रात 9:30 बजे से शुरु होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकतें हैं.
जीत की लय बरकरार रखने उतरेंगी दोनों टीमें
यूपी योद्धा जैसी मजबूत डिफेंस वाली टीम को हराने वाली पटना अब गुजरात की डिफेंस को तोड़ने के लिए तैयार है. पायरेट्स इस सीजन की सबसे संतुलित टीमों में से एक है. सचिन तंवर (Sachin Tanwar), प्रशांत राय (Prashanth Rai), मोनू गोयत (Monu Goyat) लगातार टीम को रेड प्वाइंट्स दिला रहे हैं और टीम किसी एक पर निर्भर नहीं है. डिफेंस में भी मोहम्मद्रेजा चियानेह (Mohammadreza Chiyaneh) के साथ नीरज कुमार (Neeraj Kumar) और सुनील (Sunil) रेडर्स पर कहर बनकर टूट रहे हैं. शुभम शिंदे (Shubham Shinde) की फॉर्म ने पटना के विरोधियों की चिंता और बढ़ा दी है.
हालांकि गुजरात जायंट्स ने पिछले कुछ मुकाबलों से बेहतरीन डिंफेस दिखाया है लेकिन रेडिंग विभाग में अभी भी अनियमितता बनी हुई है. एचएस राकेश (HS Rakesh) और राकेश नरवाल (Rakesh Narwal) के बाद अब अजय कुमार (Ajay Kumar) और परदीप कुमार (Pardeep Kumar) ने काभी प्रभावित किया है. डिफेंस में परवेश भैंसवाल (Parvesh Bhainswal) और कप्तान सुनील कुमार (Sunil Kumar) फॉर्म में लौट चुके हैं. रविंदर पहल (Ravinder Pahal) और गिरिश मारुती एर्नाक () को अभी भी अपनी लय की तलाश है और ये दिग्गजों की डिफेंस अगर पटना के खिलाफ चल गई, तो गुजरात एक स्थान और ऊपर आ जाएगी.
क्या कहते हैं आंकड़े
गुजरात जायंट्स और पटना पायरेट्स के बीच प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में अभी तक 8 मुकबाले हुए हैं, जिसमें जायंट्स ने 5 मैचों में जीत दर्ज की है तो पायरेट्स को सिर्फ 3 बार जीत मिली है. इस सीजन दोनों टीमें के बीच हुई पहली भिड़ंत में पटना पायरेट्स ने बाज़ी मारी थी.
Pro Kabaddi League: सीजन 8 में जयपुर पिंक पैंथर्स के अब तक के प्रदर्शन पर एक नजर
Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में दबंग दिल्ली केसी के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)