Pro Kabaddi: बंगाल वॉरियर्स के रेडर्स को रोकने आज मैट पर उतरेंगे स्टीलर्स के डिफेंडर्स
PKL-8 : बंगाल वॉरियर्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में अभी तक सिर्फ 5 मुकबाले हुए हैं, जिसमें स्टीलर्स ने 4 मैचों में जीत दर्ज की है तो वॉरियर्स को एक मैच जीत सकी है.
![Pro Kabaddi: बंगाल वॉरियर्स के रेडर्स को रोकने आज मैट पर उतरेंगे स्टीलर्स के डिफेंडर्स kabaddi pkl haryana steelers vs bengal warriors head to head key players to watch vikash khandola maninder singh pro kabaddi league 2021-22 Pro Kabaddi: बंगाल वॉरियर्स के रेडर्स को रोकने आज मैट पर उतरेंगे स्टीलर्स के डिफेंडर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/04/e45c433630abc3f2ce0cbe6d579cb828_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pro Kabaddi League Season 8, Haryana Steelers vs Bengal Warriors: शुक्रवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले जाने वाले प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 92वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) का सामना बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) से होगा. हरियाणा स्टीलर्स वो टीम है जिसने पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की है और अब वो प्लेऑफ्स की दौड़ में बने हुए हैं. 15 मुकाबलों में 6 जीत और 6 हार के साथ 7वें स्थान पर मौजूद स्टीलर्स के पास 43 अंक हैं और वो इस मुकाबले को जीतकर सीधे टॉप 4 में एंट्री मार सकती है. हालांकि 7 मैच जीतकर 7 हारने वाली बंगाल की टीम के भी 41 अंक हैं और वो भी जीत के साथ टॉप चार में पहुंच जाएगी. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरु होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकतें हैं.
जीत से खुलेगा टॉप 4 का दरवाजा
हैट्रिक जीत दर्ज करने के बाद से हरियाणा स्टीलर्स को दो मुकाबलों से जीत नहीं मिली है. पिछले मुकाबले में गुजरात के खिलाफ टीम का प्रदर्शन साधारण रहा था. इस मुकाबले में ने विकास खंडोला (Vikash Khandola) चले और न ही डिफेंडर्स मैच बचा पाए. सीजन के बेस्ट डिफेंडर्स में से एक जयदीप (Jaideep) भी अपनी पकड़ मजबूत नहीं कर पाए. डिफेंडिंग चैंपियन के खिलाफ स्टीलर्स के लिए सबसे बड़ी चुनोती होगी मनिंदर सिंह (Maninder Singh) को रोकना. साथ में रण सिंह (Ran Singh) और अमित निरवाल (Amit Nirwal) से स्टीलर्स के रेडर्स को सावधान रहना होगा.
मीतू महेदंर (Meeti Mahender) और रोहित गुलिया (Rohit Gullia) ने वापसी के संकेत दिए हैं और सुरेंदर नाड़ा (Surender Nada) के साथ जयदीप और मोहित मिलकर बांगल के रेडर्स को धूल चटाना चाहेंगे. दोनों टीमों को गुजरात से अपने पिछले मुकाबले में हार मिली थी. हालांकि बंगाल की डिफेंस ने ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया था. पांच डिफेंडर्स के साथ मैट पर उतरे मनिंदर सिंह शानदार फॉर्म में हैं, मोहम्मद नबीबक्श (Mohammad Nabibaksh) और रबिंदर कामावत (Rabinder Kamawat) को उनका साथ देना होगा.
क्या कहते हैं आंकड़े
बंगाल वॉरियर्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में अभी तक सिर्फ 5 मुकबाले हुए हैं, जिसमें स्टीलर्स ने 4 मैचों में जीत दर्ज की है तो डिफेंडिंग चैंपियन सिर्फ एक बार स्टीलर्स को हराने में कामयाब रही है. इस सीजन दोनों टीमें के बीच हुई पहली भिड़ंत में भी हरियाणा स्टीलर्स ने वॉरियर्स को मात दी थी.
Pro Kabaddi League: सीजन 8 में जयपुर पिंक पैंथर्स के अब तक के प्रदर्शन पर एक नजर
Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में दबंग दिल्ली केसी के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)