(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 की ये हैं सबसे बेहतरीन रेडर्स की जोड़ियां, जिन्होंने विरोधियों को चटाई धूल
12 सुपर रेड लगाने वाले सीजन के इकलौते खिलाड़ी परदीप नरवाल ने 9 सुपर 10 भी पूरा किया है.
प्रो कबड्डी सीजन (Pro Kabaddi league) 8 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है, 12 में से अभी सिर्फ 4 टीमों का सफर जारी है, जबकि जबकि 8 टीमों के लिए इस सीजन में सब कुछ खत्म हो चुका है. ऐसे में चलिए उन तीन बेहतरीन रेडर्स की जोड़ियों पर नज़र डालते हैं, जिन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है और अपनी टीम को जीत दिलाई है.
सुरेंदर गिल और परदीप नरवाल
परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) के रहते हुए एक समय सुरेंदर गिल (Surender Gill) टीम के मुख्य रेडर बन गए थे. उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और परदीप पर लगातार असफल होने का दबाव नहीं बनने दिया. इसके फायदा ये हुआ कि प्लेऑफ्स की दौड़ शुरू होते ही परदीप नरवाल फॉर्म में लौट आए और अपने पुराने अंदाज में खेलने लगे हैं. दोनों ने मिलकर 350 से अधिक रेड प्वाइंट्स हासिल किए हैं. सुरेंदर गिल ने इस सीजन 22 मुकाबलों में 188 रेड प्वाइंट्स हासिल किए हैं और साथ में 8 सुपर 10 भी पूरे किए हैं. वहीं परदीप नरवाल 23 मुकाबलों में 184 रेड प्वाइंट्स दर्ज कर चुके हैं और वो 12 सुपर रेड (Super Raid) लगाने वाले सीजन में इकलौते खिलाड़ी भी हैं. यही नहीं देर से फॉर्म में आने के बावजूद वो 9 सुपर 10 लगा चुके हैं.
अभिषेक सिंह और वी अजित कुमार
यू मुंबा भले ही प्लेऑफ्स में जगह नहीं बना सकी लेकिन उनके दो रेडर्स ने काफी प्रभावित किया. अभिषेक सिंह (Abhishek Singh) ने लगातार टीम के लिए रेड में अंक हासिल किया. टीम को मिली इस सीजन जीत में अभिषेक ने महत्वपुर्ण भूमिका निभाई. अभी ने इस सीजन खेले गए 22 मुकाबलों में 177 रेड प्वाइंट्स हासिल किए, इस दौरान उन्होंने 7 सुपर 10 भी लगाए. मुंबा की खोज कहें या प्रतिभा, वी अजीत कुमार (V Ajith Kumar) ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अभिषेक के साथ मिलकर 330 से अधिक रेड प्वाइंट्स हासिल किए, जिसमें अजीत के 159 रेड प्वाइंट्स शामिल थे. अजीत कुमार ने 6 सुपर 10 भी पूरे किया.
असलम इनामदार और मोहित गोयत
एक समय था जब पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) को कबड्डी के जानकार प्लेऑफ्स में भी नहीं देख रहे थे, लेकिन उसके बाद दो रेडर्स की जोड़ी ने ऐसा धमाका किया कि टीम आखिरकार प्लेऑफ्स में पहुंच ही गई. राहुल चौधरी (Rahul Chaudhary) और नीतिन तोमर (Nitin Tomar) जैसे खिलाड़ियों की खराब फॉर्म के बाद इन युवाओं ने रेडिंग विभाग में टीम की जिम्मेदारी संभाली. असलम इनामदार (Aslam Inamdar) ने 23 मुकाबले खेल और 169 रेड प्वाइंट्स हासिल किया. इस दौरान उन्होंने 5 सुपर 10 भी पूरे किए. वहीं मोहित गोयत (MOhit Goyat) ने 21 मुकाबले खेले हैं और 159 रेड प्वाइंट्स हासिल किए हैं. मोहित ने 8 सुपर 10 भी लगाए हैं.
प्रो कबड्डी सीजन 8 के सेमीफाइनल में पहुंची ये चार टीमें, जानिए कब होंगे अंतिम चार के मुकाबले