Puneri Paltan को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची UP Yoddha, 23 फरवरी को पटना पायरेट्स से होगा मुकाबला
पुनेरी पलटन के कप्तान नीतिन तोमर इस मुकाबले में एक भी अंक हासिल नहीं कर पाए, जबकि संकेत सावंत और विशाल भारद्वाज भी नहीं चले.
सोमवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के पहले एलिमिनेटर में यूपी योद्धा (UP Yoddha) ने पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) को 42-31 से हरा दिया. इस जीत के साथ जहां यूपी योद्धा सेमीफाइनल में पहुंच गई है, तो पलटन का इस सीजन सफर समाप्त हो गया है. अब यूपी योद्धा 23 फरवरी को पहले सेमीफाइनल में पटना पायरेट्स का मुकाबला करेगी.
इस मैच की शुरुआत में पलटन ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन परदीप ने दो सुपर रेड ने मैच का पासा ही पलट दिया. परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) ने 18 अंक हासिल किए, जो इस सीजन उनका बेस्ट प्रदर्शन है, तो पुनेरी पलटन के कप्तान खाता भी नहीं खोल सके. असलम इनामदार (Aslam Inamdar) ने अपना सुपर 10 पूरा किया लेकिन टीम का सफर जारी नहीं रख सके.
परदीप ने एक रेड में पूरी पलटन को किया आउट
यूपी योद्धा ने टॉस जीता और पुनेरी पलटन को पहले रेड करने के लिए आमंत्रित किया. पलनट ने शानदार शुरुआत की और 4-0 से बढ़त बना ली. योद्धाओं के सबसे बड़े योद्धा परदीप नरवाल ने पहले हाफ में दो सुपर रेड (Super Raid) किया, जबकि एक सुपर रेड में पूरी पलटन को आउट कर ऑलआउट (All Out) के दो बोनस अंक भी टीम को दिलाया. पहले हाफ में जहां परदीप और सुरेंदर गिल (Surender Gill) रेड में अंक दिला रहे थे, तो डिफेंस में सुमित सांगवान (Sumit Sangwan) और नीतेश कुमार (Nitesh Kumar) पलटन के डिफेंडर्स पर कहर बनकर टूट रहे थे.
यूपी ने 15 रेड प्वाइंट्स हासिल किए, तो पलटन ने असलम इनामदार और मोहित गोयत (Mohit Goyat) की मदद से पहले हाफ में 10 रेड में अकं हासिल किए, तो सोमबीर (Sombir) और हादी ताजी (Hadi Tazi) की मदद से पलटन ने यूपी के बराबर की टैकल प्वाइंट्स हासिल किए थे. पहला हाफ के आखिरी मिनट में पलटन को ऑलआउट कर यूपी योद्धा ने 25-17 से बढ़त बना ली.
असलम इनामदार ने आखिर तक की कोशिश
दूसरे हाफ में पुनेरी पलटन ने वापसी के इरादे मैट पर कदम रखा लेकिन योद्धाओं ने उन्हें कभी आगे नहीं निकलने दिया. असलम ने दूसरे हाफ का पहला अंक जरूर लिया लेकिन परदीप ने मैच की तीसरी सुपर रेड कर पलटन को ऑल आउट कर दिया. सुमित और नीतेश लगातार जबरदस्त टैकल कर रहे थे. पलटन की ओर से आकाश शिंदे (Akash Shinde) ने वापसी की कोशिश कराई और लगातार 5 रेड में पांच अंक हासिल किए.
परदीप ने सोमबीर और मोहित को एक ही रेड में आउट कर अपनी सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली. हालांकि असलम ने अपना सुपर 10 पूरा किया लेकिन पलटन ये मुकाबला 31-42 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. परदीप नरवाल ने इस मुकाबले में सीजन का बेस्ट प्रदर्शन किया, तो दूसरी ओर पलटन की टीम के कप्तान पूरे मुकाबले में एक भी अंक हासिल नहीं कर पाए.