बुधवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के दूसरे सेमीफाइनल में दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) का सामना बेंगलुरु बुल्स (Bengalur Bulls) से होगा. दबंग दिल्ली जहां अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहते हुए सीधे सेमीफाइनल में पहुंची है, तो बेंगलुरु बुल्स अंक तालिका में पांचवे स्थान पर रहकर प्लेऑफ्स में पहुंची थी. प्लेऑफ्स में गुजरात जायंट्स को एक तरफा मुकाबले में हराने के बाद बुल्स अब दिल्ली का सामना करने के लिए तैयार हैं. जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी और हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा. इस सीजन दोनों टीमों ने धमाकेदार शुरुआत की थी लेकिन बीच में दोनों टीमों के प्रदर्शन में गिरावट देखेने को मिली. ये मुकाबला रात 8:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.


नवीन एक्सप्रेस के सामने होंगे हाई फ्लायर


टीम की सबसे मजबूत कड़ी नवीन कुमार (Naveen Kumar) हैं. अगर ये खिलाड़ी अपने अंदाज में खेल जाता है, तो दिल्ली के लिए फाइनल की राह आसान हो जाएगी. नवीन के अलावा विजय, संदीप नरवाल (Sandeep Narwal) और आशु मलिक (Ashu Malik) से भी रेड प्वाइंट्स हासिल करने की उम्मीद होगी. तो मंजीत छिल्लर (Manjeet Chhillar) के साथ जोगिंदर नरवाल (Joginder Narwal) ने पवन सहरावत एंड कंपनी को रोकना चाहेंगे. नीरज नरवाल (Neeraj Narwal) और कृष्ण धुल जैसे प्रतिभावान खिलाड़ी इस मुकाबले में अपनी छाप छोड़ने के लिए बेकरार हैं.


दूसरी ओर पवन सहरावत (Pawan Sehrawat) सीजन में सबसे अधिक रेड प्वाइंट्स (286) और सबसे अधिक सुपर 10 (17) लगा चुके हैं. एक बार फिर बुल्स के सबसे बड़े खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. पवन के मैट से बाहर जाने के बाद टीम को भरत और चंद्रन रणजीत रेड में अंक दिलाने में सफल रहे हैं. महेंदर सिंह (Mahender Singh) की फॉर्म में वापसी बुल्स के लिए सबसे अच्छी खबर है, तो सैरभ नांदल (Saurabh Nandal) और अमन (Aman) की टैकल विरोधियों को धूल चटाने के लिए तैयार हैं.


क्या कहते हैं आंकड़े


प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में दबंग दिल्ली केसी और बेंगलुरु बुल्स के बीच अभी तक 16 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दबंग दिल्ली को 8 बार जीत मिली है, तो बेंगलुरु बुल्स ने 6 मुकाबलों में बाजी मारी है. दोनों के बीच अभी तक दो मुकाबले बराबरी पर समाप्त हुए हैं. इस सीजन के पहले मुकाबले में बुल्स ने धमाकेदार जीत दर्ज की थी, तो दूसरा मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ था.