तीन बार की प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) चैंपियन पटना पायरेट्स (Patna Pirates) इस सीजन सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीम है. टीम ने 22 में से 16 मुकाबले जीते हैं. अंक तालिका में पहले स्थान पर रहते हुए सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पटना की टीम बुधवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन व्हाइटफील्ड में यूपी योद्धा (UP Yoddha) का सामना करेगी. दोनों टीमों के कप्तान इस मुकाबले से पहले पूरी तरह से अपनी तैयरियां को पुख्ता कर लेना चाहेंगे, क्योंकि जीतने वाली टीम जहां खिताबी मुकाबला खेलेगी, तो वहीं हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा.
हर विभाग में बेहतर कर रही है पटना
हालांकि पटना की टीम के कोच पूरी तरह से आश्वस्त नज़र आ रहे हैं और कप्तान को भी अपने एकजुट प्रदर्शन पर भरोसा है. सेमीफाइनल से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशांत राय (Prashanth Rai) ने कहा, हमारी टीम टेबल टॉपर है, लगातार अच्छा प्रदर्शन करती आई है, डिफेंस में जितनी बेहतर है, ऑफेंस भी कमाल कर रहा है. कोच साहब के गाइडेंस ने ही टीम को टेबल टॉपर बनाया है. हम खिताब जीतने से सिर्फ दो कदम दूर हैं.
पीकेएल की सबसे सफल टीम
बता दें कि पटना पायरेट्स ने सीजन 3, 4 और सीजन 5 में लगातार तीन खिताब जीते हैं और वो पीकेएल (PKL) की सबसे सफल टीम है. इनके अलावा कोई भी टीम अभी तक दो खिताब भी नहीं जीत सकी हैं. पहले सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने बाज़ी मारी थी, तो दूसरे सीजन यू मुंबा (U Mumba) ने पीकेएल का ताज पहना था. उसके बाद पटना पायरेट्स ने खिताब की हैट्रिक लगाई थी, तो बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) ने सीजन छह में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को हराकर खिताब जीता. सीजन 7 में बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) दिल्ली को मात देकर चैंपियन बनी.
हर बार प्लेऑफ्स में पहुंची है योद्धा
बुधवार को खेले जाने वाले पहले मुकाबले में पटना पायरेट्स के सामने यूपी योद्धा की चुनौती होगी. जहां पटना पायरेट् दो सीजन के बाद प्लेऑफ्स में जगह बनाने में कामयाब हुई है, तो यूपी योद्धा इकलौती टीम है, जो प्रत्येक सीजन के प्लेऑफ्स में पहुंची है लेकिन फाइनल (PKL Final) का सफर अभी भी तय करना बाकी है. उनके कप्तान नीतेश कुमार (Nitesh Kumar) ने अपनी फॉर्म को बरकरार रखने की बात कही है, तो कोच ने कहा है कि टीम के किसी भी खिलाड़ी पर किसी तरह को कोई दबाव नहीं होगा और न ही परदीप पर कोई अतरिक्त दबाव होगा.
ये भी पढ़ेंः प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 की ये हैं सबसे बेहतरीन रेडर्स की जोड़ियां, जिन्होंने विरोधियों को चटाई धूल