Pro Kabaddi League 2021-22 Playoffs Schedule: प्रो कबड्डी लीग 2021 के विजेता का फैसला 25 फरवरी को होगा. लीग अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. प्लेऑफ्स (Playoffs) की सभी टीमों का फैसला हो चुका है. लीग चरण के आखिरी मुकाबले में पटना पायरेट्स (Patna Pirates) ने हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) को हराकर उनके प्लेऑफ्स की उम्मीदों को तोड़ दिया. तो गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने यू मुंबा (U Mumba) को हराकार अंक तालिका में चौथा स्थान हासिल किया. जयपुर और हरियाणा के हार की वजह से बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) ने भी प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर लिया, तो पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) जयपुर को हराकर प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली आखिरी टीम बनीं.


सेमीफाइनल खेलेंगी दिल्ली और पटना


अब 21 फरवरी को पहला एलिमिनेट खेला जाएगा जिसमें अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहने वाली यूपी योद्धा (UP Yoddha) के सामने छठे स्थान पर रहने वाली पुनेरी पलटन से होगा. जबकि दूसरे एलिमिनेटर में चौथे और पांचवें स्थान पर रहने वाली बेंगलुरु बुल्स और गुजरात जायंट्स आमने सामने होंगी. ये वहीं दोनों टीमें हैं, जो सीजन 6 के फाइनल में पंगा लेने मैट पर उतरी थी, जहां बेंगलुरु बुल्स ने जायंट्स को हराकर पहली बार खिताब जीता था. 19 फरवरी की शाम को प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के आखीरी मुकाबले में प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली छठी टीम का फैसला हुआ. चलिए जानते हैं किस तरह से होगा प्लेऑफ्स का समीकरण.


12 में से टॉप की छह टीमें प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. अंक तालिका में पहले स्थान पर रहने वाली पटना पायरेट्स सेमीफाइनल-1 खेलेगी और दूसरे स्थान पर रहने वाली दबंग दिल्ली सेमीफाइनल-2 में अपनी दावेदारी पेश करेगी. तालिका में तीसरे (यूपी योद्धा) और छठे (पुनेरी पलटन) स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच खेले जाने वाले पहले एलिमिनेटर की विजेता से 23 फरवरी को पटना पायरेट्स का मुकाबला होगा.


सीजन 6 की फाइनलिस्ट फिर होंगी आमने-सामने


इसी तरह अंक तालिका में चौथे (गुजरात जायंट्स) और पांचवें (बेंगलुरु बुल्स) स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर-2 में आमने सामने होंगी, जो 21 फरवरी को खेला जाएगा. एलिमिनेटर-2 जीतने वाली टीम सेमीफाइनल 2 में दबंग दिल्ली का सामना करेगी, जो 23 फरवरी को खेला जाएगा. दोनों सेमीफाइनल (Semifinal) की विजेता टीमें 25 फरवरी को खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी. अभी तक पटना पायरेट्स ने तीन बार पीकेएल (PKL) का खिताब जीता है, तो जयपुर पिंक पैंथर्स, यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स ने एक एक बार इस ट्रॉफी को उठाया है.